नयी दिल्ली, 27 जून (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार की शाम राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भेंट की।
फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है कि दोनों के बीच क्या चर्चा हुई। गौरतलब है कि अमेरिका और मिस्र की पहली आधिकारिक यात्रा से लौटने के बाद मोदी ने राष्ट्रपति से भेंट की है।
राष्ट्रपति कार्यालय ने मुलाकात की तस्वीरें ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘‘प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति मुर्मू से भेंट की।’’
दोनों की यह भेंट मणिपुर में जारी जातीय हिंसा की पृष्ठभूमि में हुई है। प्रधानमंत्री ने सोमवार को पूर्वोत्तर राज्य की स्थिति को लेकर एक बैठक की थी।
भाषा अर्पणा नरेश
नरेश