PM Modi on Constitution: ‘400 पार से संविधान रद्द’ करने को लेकर PM मोदी ने दिया जवाब, कहा- मुसीबत उनकी है, मैं तो बस…

PM Modi interview on Constitution canceled: '400 पार से संविधान रद्द' करने को लेकर पीएम मोदी ने दिया जवाब, कहा मुसीबत उनकी है, मैं तो बस...

  •  
  • Publish Date - April 15, 2024 / 07:08 PM IST,
    Updated On - April 15, 2024 / 07:12 PM IST

PM Modi interview on Constitution canceled

PM Modi on Constitution canceled: नई दिल्ली। देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। देश के सभी राजनीतिक दलों के नेता अब चुनावी मैदान पर है और अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए प्रचार कर रहे हैं। इसी बीच पीएम मोदी ने एएनआई को एक इंटरव्यू दिया है। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर खुलकर बात की। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। इसके साथ ही कांग्रेस के लगाए हुए आरोपों का जवाब दिया।

Read more: Top 10 Promises of Lok Sabha Manifesto : बीजेपी Vs कांग्रेस Vs लेफ्ट! घोषणापत्र के 10 बड़े चुनावी वादे, तीनों पार्टियों ने जनता को लुभाने में नहीं छोड़ी कोई कसर 

बता दें कि साक्षात्कार में कांग्रेस के आरोप पर कि ‘400 पार से संविधान रद्द हो जाएगा’ पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जो व्यक्ति UN में जाकर दुनिया की सबसे पुरानी भाषा तमिल भाषा का गुणगान करता है। किस आधार पर उस व्यक्ति पर आप ऐसे आरोप कैसे लगा सकते हैं? समस्या उनमें (विपक्ष) है वे देश को एक ही सांचे में ढालना चाहते हैं। हम विविधता की पूजा करते हैं। हम इसका जश्न मनाते हैं। वहीं पीएम ने आगे कहा कि मातृ भाषा बनने में क्या दिक्कत है। मैं तो विविधता को लाने की कोशिश कर रहा हूं।

वहीं इलेक्टोरल बॉन्ड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लंबे समय से हमारे देश में चर्चा चली है कि चुनावों में काला धन एक बहुत बड़ा खतरनाक खेल हो रहा है। चुनाव में खर्च होता ही होता है। सभी पार्टियां करती हैं, इससे कोई इंकार नहीं कर सकता। मैं चाहता था कि हम एक कोशिश करें कि काले धन से चुनाव को मुक्ति कैसे मिले। एक छोटा सा रास्ता मिला जिसे संसद में सब ने सराहा था।

Read more: PM Modi Interview : टेस्ला के मालिक एलन मस्क के भारत दौरे पर पीएम मोदी का बड़ा बयान, बोले- ‘पैसा किसी का भी हो, पसीना मेरे देश का लगना चाहिए’

PM Modi on Constitution canceled: यदि इलेक्टोरल बॉन्ड नहीं होते तो किस व्यवस्था में ताकत है कि वो ढूंढ के निकालते कि पैसा कहां से आया और कहां गया? ये इलेक्टोरल बॉन्ड्स की सफलता की कहानी है कि इलेक्टोरल बॉन्ड्स थे। मेरी चिंता ये है कि मैं कभी नहीं कहता कि निर्णय लेने में कोई कमी नहीं है। निर्णय लेने में, हम सीखते हैं और सुधार करते हैं। इसमें भी सुधार के लिए बहुत संभवना है। लेकिन आज हमने देश को पूरी तरह से कालेधन की ओर धकेल दिया है इसीलिए मैं कहता हूं कि हर किसी को इसका पछतावा होगा।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp