नयी दिल्ली, 22 जनवरी (भाषा) भारत ने क्रोएशिया की राजधानी जाग्रेब में अपने दूतावास में “अनधिकृत प्रवेश और तोड़फोड़” की घटना की बृहस्पतिवार को कड़ी निंदा की।
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि उसने नयी दिल्ली और जाग्रेब में क्रोएशियाई अधिकारियों के समक्ष यह मामला “मजबूती से” उठाया है और उनसे दोषियों को उनके “निंदनीय” कृत्यों के लिए जवाबदेह ठहराने का आग्रह किया है।
मंत्रालय ने कहा, “हम भारत विरोधी तत्वों की ओर से क्रोएशिया के जाग्रेब में हमारे दूतावास में अनधिकृत प्रवेश और तोड़फोड़ की घटना की कड़ी निंदा करते हैं।”
इसने कहा कि विएना संधि के तहत राजनयिक परिसर में बिना अनुमति प्रवेश नहीं किया जा सकता और उनकी सुरक्षा की जानी चाहिए।
मंत्रालय ने कहा, “इसके मद्देनजर, हमने नयी दिल्ली और जाग्रेब में क्रोएशियाई अधिकारियों के समक्ष इस मामले को मजबूती से उठाया है और उनसे दोषियों को उनके निंदनीय एवं अवैध कृत्यों के लिए जवाबदेह ठहराने का अनुरोध किया है।”
इसने कहा, “इस तरह की घटनाएं इनके पीछे के लोगों के चरित्र और इरादों के बारे में भी बताती हैं। हर जगह के कानून प्रवर्तन अधिकारियों को ऐसी घटनाओं का संज्ञान लेना चाहिए।”
भाषा पारुल नोमान
नोमान