नयी दिल्ली, 22 जनवरी (भाषा) गणतंत्र दिवस में भारतीय वायुसेना के फ्लाई पास्ट के दौरान देश के अग्रणी लड़ाकू विमान राफेल, एसयू-30, जगुआर और मिग-29 ‘सिंदूर’’ नामक संयोजना’ बनाकर उड़ान भरेंगे। सैन्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
आकाश में विमानों की यह संयोजना पिछले साल मई में पाकिस्तान के साथ चार दिनों तक चले सैन्य संघर्ष के दौरान स्थापित प्रभुत्व का शक्तिशाली प्रतीक होगा।
सैन्य अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि कुल मिलाकर 29 विमान फ्लाई पास्ट का हिस्सा होंगे, जिनमें चार परिवहन विमान और नौ हेलीकॉप्टर शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि फ्लाई पास्ट के दौरान सिंदूर, ध्वज, प्रहार, गरुड़, अर्जन, वरुण और वज्रांग सहित विभिन्न प्रकार की संरचनाएं प्रदर्शित की जाएंगी।
अधिकारियों ने बताया कि फ्लाई पास्ट में ऑपरेशन सिंदूर का ध्वज भी फहराया जाएगा, जो 7 से 10 मई तक पाकिस्तान के खिलाफ भारत की पूरी सटीकता के साथ तीनों सशस्त्र बलों के सैन्य अभियान की प्रतीकात्मक अभिव्यक्ति है।
उन्होंने बताया कि ‘सिंदूर संयोजना’ में दो राफेल जेट, दो मिग-29, दो एसयू-30 और एक जगुआर विमान शामिल होंगे। ये सभी लड़ाकू विमान ऑपरेशन सिंदूर का हिस्सा थे।
उन्होंने बताया कि फ्लाईपास्ट में शामिल होने वाले अन्य विमानों में एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच), अपाचे हेलीकॉप्टर, भारतीय नौसेना के पी8आई समुद्री निगरानी विमान और एमआई-17 हेलीकॉप्टर शामिल हैं।
अधिकारियों ने बताया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की याद में फ्लाई पास्ट के दौरान एक विशाल विशेष संयोजना को दर्शकों के समक्ष प्रदर्शित किया जाएगा।
दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 में किये गए हमले के जवाब में भारत ने छह-सात मई की दरमियानी रात को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया, जिसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के क्षेत्रों में स्थित आतंकवाद से जुड़े बुनियादी ढांचे पर हवाई हमले किए गए।
इन हमलों के कारण चार दिनों तक भीषण झड़पें हुईं, जो 10 मई की शाम को सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति के साथ समाप्त हुईं।
भारत सोमवार को अपना 77वां गणतंत्र दिवस मनाएगा और इस दौरान अपनी सैन्य शक्ति के भव्य प्रदर्शन करेगा। इनमें विशिष्ट परेड टुकड़ियां, मिसाइलें और स्वदेशी हथियार प्रणालियां शामिल होंगी।
भाषा
धीरज माधव
माधव