Chhattisgarh Voter List News: किसके इशारे पर कट रहे वोटर लिस्ट से नाम? छत्तीसगढ़ के इस जिले में मचा बवाल… इतने लोगों के नाम काटने का आरोप

Ads

Chhattisgarh Voter List News: किसके इशारे पर कट रहे वोटर लिस्ट से नाम? छत्तीसगढ़ के इस जिले में मचा बवाल... इतने लोगों के नाम काटने का आरोप

  •  
  • Publish Date - January 22, 2026 / 06:52 PM IST,
    Updated On - January 22, 2026 / 06:53 PM IST

Chhattisgarh Voter List News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • वोटरों के नाम काटने की कोशिश
  • मनेन्द्रगढ़ में मचा बवाल
  • SDM दफ्तर पहुँचे लोग

मनेन्द्रगढ़: Chhattisgarh Voter List News:  मनेन्द्रगढ़ में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान एक विशेष समुदाय के मतदाताओं के नाम काटे जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। जानकारी के अनुसार चार व्यक्तियों द्वारा करीब 350 मतदाताओं के नाम हटाने के लिए दावा-आपत्ति दर्ज कराई गई है जिससे क्षेत्र में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है।

350 वोटरों के नाम काटने की कोशिश (Manendragarh Voter List Controversy)

Chhattisgarh Voter List News: इस मामले को लेकर वार्ड नंबर 4, 5 और 6 के प्रभावित मतदाता एसडीएम कार्यालय पहुंचे और तत्काल हस्तक्षेप की मांग की। मतदाताओं ने आरोप लगाया कि जानबूझकर एक विशेष वर्ग के लोगों को उनके मताधिकार से वंचित करने का प्रयास किया जा रहा है। कांग्रेस पार्षदों और नेताओं ने पूरे प्रकरण के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं पर मतदाता सूची से नाम कटवाने का आरोप लगाया। कांग्रेस नेताओं ने इसे लोकतंत्र के मूल अधिकारों पर सीधा हमला बताया है।

मनेन्द्रगढ़ में मचा बवाल, SDM दफ्तर पहुँचे लोग (Voter Name Deletion Issue)

Chhattisgarh Voter List News: मामले को लेकर एसडीएम लिंगराज सिदार ने प्रतिनिधिमंडल से चर्चा की और आश्वासन दिया कि पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि नियमानुसार कार्रवाई होगी और किसी भी पात्र मतदाता का नाम अनुचित तरीके से नहीं हटाया जाएगा। इस दौरान हुई बैठक में कांग्रेस जिला अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल, राजकुमार केशरवानी, नेता प्रतिपक्ष अनिल प्रजापति, पार्षद स्वप्निल सिन्हा, अजय जायसवाल, पप्पू हुसैन, इमरान खान सहित क्षेत्र के कई पार्षद और कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें

"Manendragarh Voter List Controversy" क्या है?

मनेन्द्रगढ़ में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के दौरान करीब 350 मतदाताओं के नाम काटे जाने के लिए दावा-आपत्ति दर्ज की गई, जिससे विवाद खड़ा हो गया है।

"Special Intensive Revision SIR" में नाम क्यों काटे जाते हैं?

SIR प्रक्रिया में मतदाता सूची की जांच की जाती है ताकि अपात्र, मृत या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाए जा सकें, लेकिन यदि प्रक्रिया में गड़बड़ी हो तो विवाद उत्पन्न होता है।

"Voter Name Deletion Issue" पर प्रशासन ने क्या आश्वासन दिया है?

एसडीएम ने जांच का भरोसा दिलाया है और कहा है कि नियमानुसार कार्रवाई होगी तथा किसी भी पात्र मतदाता का नाम गलत तरीके से नहीं हटाया जाएगा।