नानूर (प.बंगाल), तीन मई (भाषा) तृणमूल कांग्रेस नेता अभिषेक बनर्जी ने पिछले तीन . चार साल में ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ के तहत केंद्र की ओर से पश्चिम बंगाल को दी गई राशि की विस्तृत जानकारी मांगते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से एक ‘श्वेत पत्र’ लाने की अपील की ।
अभिषेक बनर्जी ने चुनौती देते हुए कहा कि अगर मोदी साबित कर दें कि उनकी सरकार ने योजना के तहत एक पैसा भी दिया है तो वह लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार बंद कर देंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल के लोगों को राशि जारी नहीं करने की साजिश की। मैं प्रधानमंत्री से अपील करता हूं कि भाषण देने के बजाय वह ‘श्वेत पत्र’जारी करें जिसमें आवास योजना के तहत पश्चिम बंगाल के लोगों को दिए गए धन की विस्तृत जानकारी हो।’’
वह तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार असित पाल के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
भाषा धीरज नरेश
नरेश