प्रधानमंत्री मोदी ने बेल्जियम के राजा फिलिप से बात की

प्रधानमंत्री मोदी ने बेल्जियम के राजा फिलिप से बात की

  •  
  • Publish Date - March 27, 2025 / 10:05 PM IST,
    Updated On - March 27, 2025 / 10:05 PM IST

नयी दिल्ली, 27 मार्च (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को बेल्जियम के राजा फिलिप से बात की और इस दौरान मजबूत द्विपक्षीय संबंधों को गहरा करने, व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने और दोनों देशों के बीच नवाचार एवं स्थिरता में सहयोग को आगे बढ़ाने पर चर्चा हुई।

मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘बेल्जियम के महामहिम राजा फिलिप से बात करके प्रसन्नता हुई। हाल ही में महामहिम राजकुमारी एस्ट्रिड के नेतृत्व में भारत आए बेल्जियम आर्थिक प्रतिनिधिमंडल की सराहना की।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने अपने मजबूत द्विपक्षीय संबंधों को गहरा करने, व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने और नवाचार स्थिरता में सहयोग को आगे बढ़ाने पर चर्चा की।’’

भाषा

अमित पवनेश

पवनेश