पीएम मोदी ने यूरोपियन काउंसिल के अध्‍यक्ष चार्ल्‍स मिशेल की फोन पर बात, कोरोना की स्थिति सहित अन्य मुद्दों पर हुई चर्चा

पीएम मोदी ने यूरोपियन काउंसिल के अध्‍यक्ष चार्ल्‍स मिशेल की फोन पर बात, कोरोना की स्थिति सहित अन्य मुद्दों पर हुई चर्चा

  •  
  • Publish Date - May 7, 2020 / 06:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और यूरोपियन काउंसिल के अध्‍यक्ष चार्ल्‍स मिशेल ने आज टेलीफोन पर बातचीत की। दोनों नेताओं ने भारत और यूरोपीय संघ में कोविड-19 महामारी की स्थिति और प्रतिक्रियाओं पर चर्चा की। उन्होंने महामारी के बावजूद आवश्यक दवा उत्पादों की आपूर्ति सुनिश्चित करने सहित आपसी सहयोग बढ़ाने की सराहना की।

Read More: मध्यप्रदेश से राहत भरी खबर, भोपाल में 19 और जबलपुर में दो लोगों ने जीती कोरोना से जंग

दोनों नेताओं ने कोविड-19 के स्वास्थ्य संबंधी और आर्थिक प्रभावों से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए क्षेत्रीय और वैश्विक समन्वय के महत्व को स्‍वीकार किया। दोनों ने भारत-यूरोपीय संघ की रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्‍होंने इस बात पर सहमति व्‍यक्‍त की कि उनके अधिकारी अगले भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन की बैठक के लिए एक ठोस कार्य सूची तैयार करने के लिए मिलकर काम करेंगे। दोनों नेताओं ने संकट के विकसित हो रहे आयामों के साथ-साथ कोविड के बाद की स्थिति पर संपर्क बनाए रखने पर सहमति व्यक्त की।

Read More: लॉक डाउन में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक खुलेंगी ये दुकानें, जिला कलेक्टर ने जारी किया आदेश