CLOSED

INDIA Live News & Updates 2nd May 2024: 26/11 हमले में कसाब और दूसरे आतंकियों को बचाने के लिए कांग्रेस के नेता आगे आए, जामनगर में पीएम मोदी की हुंकार

INDIA Live News & Updates 2nd May 2024: 26/11 हमले में कसाब और दूसरे आतंकियों को बचाने के लिए कांग्रेस के नेता आगे आए- पीएम मोदी

INDIA Live News & Updates 2nd May 2024: 26/11 हमले में कसाब और दूसरे आतंकियों को बचाने के लिए कांग्रेस के नेता आगे आए, जामनगर में पीएम मोदी की हुंकार
Modified Date: February 7, 2025 / 10:58 am IST
Published Date: May 2, 2024 8:01 am IST

INDIA Live News & Updates 2nd May 2024: जामनगर, गुजरात: प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने कहा, “जब देश में जिहाद के नाम पर आतंकी हमले होते थे तब उन आतंकियों की वक़ालत में सबसे पहले कांग्रेस के लोग आते थे… 26/11 हमले में कसाब और दूसरे आतंकियों को बचाने के लिए कांग्रेस के नेता आगे आए… दिल्ली में बाटला हाउस एंकाउंटर में जिहादी मारे गए तो कांग्रेस की मैडम के आंखों से आंसू बह रहे थे…”

भरूच, गुजरात: दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने भरूच में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “दिल्ली के मुख्यमंत्री, मेरे पति अरविंद केजरीवाल को इन्होंने(भाजपा) पिछले 40 दिनों से जेल में जबरदस्ती डाल रखा है… किसी भी कोर्ट ने उन्हें दोषी नहीं ठहराया है फिर भी उन्हें जेल में डाल दिया गया है। कह रहे हैं कि जांच चल रही है। अगर 10 साल जांच चलेगी तो क्या उन्हें(अरविंद केजरीवाल) 10 साल तक जेल में रखा जाएगा? पहले कोई भी आदमी तब जेल में जाता था जब अदालत उसे दोषी साबित करती थी। अब वे(भाजपा) नया सिस्टम लाए हैं… इन लोगों ने सरासर गुंडागर्दी मचा रखी है। केजरीवाल बहुत पढ़े-लिखे, ईमानदार और सच्चे देशभक्त हैं… ”

 

INDIA Live News & Updates 2nd May 2024: गुजरात: सुरेंद्रनगर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने कहा, “कांग्रेस हमेशा गलत काम करने वाली पार्टी रही है। उनसे आजादी मांगी गई, लेकिन उन्हें विभाजन मिल गया। उन्हें विकास देना था, लेकिन उन्होंने देश को लूट लिया।” गरीबों का पैसा कांग्रेस के पास चला गया… अब वे एसटी, एससी, ओबीसी, आरक्षण चुराकर मुसलमानों को देना चाहते हैं…”

INDIA Live News & Updates 2nd May 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान 7 मई को होने है। जिसके चलते प्रचार अभियान में तेजी आ रही है। वहीं प्रचार के लिए अब स्टार प्रचारक भी चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। इससे पहले 19 अप्रैल को पहले चरण के मतदान और 26 अप्रैल को दूसरे चरण के मतदान पूरे हो चुके हैं। वहींं अब तीसरे चरण के मतदान को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है। इसी कड़ी में आज कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंच रही हैं।

BSP Candidates Latest List: मायावती ने फिर खड़ी की INDI गठबंधन के लिए मुसीबत.. इस राज्य में सभी सीटों पर उतार दिए उम्मीदवार, देखें BSP की नई लिस्ट

Priyanka Gandhi will hold election rally in Chirmiri

INDIA Live News & Updates 2nd May 2024: वे कोरबा लोकसभा के चिरमिरी में जनसभा को संबोधित करेंगी। वहीं प्रियंका का यह दूसरा दौरा है, इससे पहले दूसरे चरण के प्रचार के लिए उन्होंने राजनांदगांव और कांकेर में चुनाव प्रचार किया था। प्रियंका गांधी सुबह 11 बजे चिरमिरी में वे डोमनहिल के फुटबॉल ग्राउंड में जनसभा करेंगी। इसके साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत के पक्ष में सभा करेंगी। इस जनसभा से कांग्रेस की नजर कोरबा के साथ ही सरगुजा और रायगढ़ सीट को साधने की होगी। इसके बाद वे दोपहर 2 बजे मुरैना पहुचेंगी यहां भी वे कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी को संबोधित करेंगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें- https://www.facebook.com/IBC24News

The liveblog has ended.

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown