देश को मिलने जा रही एक और वंदे भारत एक्सप्रेस का तोहफा, इस दिन पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

देश को मिलने जा रही एक और वंदे भारत एक्सप्रेस का तोहफा! PM Modi to flag off Vande Bharat Express in West Bengal on December 30

  •  
  • Publish Date - December 25, 2022 / 11:08 PM IST,
    Updated On - December 26, 2022 / 12:01 AM IST

Vande Bharat trains with sleeper coaches will run in the country

कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी मार्ग पर पश्चिम बंगाल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। पूर्वी रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

Read More: ड्रग पैडलर्स पर राजधानी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 महिला समेत तीन युवकों को धर दबोचा

पूर्वी रेलवे के प्रवक्ता एकलव्य चक्रवर्ती ने कहा कि आधुनिक यात्री सुविधाओं वाली सुपरफास्ट ट्रेन को दोनों दिशाओं से गंतव्य की दूरी तय करने में लगभग 7.5 घंटे लगेंगे। चक्रवर्ती ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे।’’

Read More: नेपाल को मिलेगा नया पीएम, प्रचंड होंगे नेपाल के अगले प्रधानमंत्री, इतने दिनों का होगा कार्यकाल 

उन्होंने कहा कि राज्य में पहली वंदे भारत एक्सप्रेस सेवा सप्ताह में छह दिन चलाई जाएगी। यह ट्रेन कोलकाता और सिलीगुड़ी के बीच यात्रा का समय काफी कम कर देगी। चक्रवर्ती ने कहा कि ट्रेन हावड़ा स्टेशन से सुबह 6 बजे रवाना होगी और न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर दोपहर डेढ़ बजे पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि एक घंटे के ठहराव के बाद दोपहर ढाई बजे ट्रेन जलपाईगुड़ी से रवाना होगी और रात 10 बजे हावड़ा पहुंचेगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें