हैदराबाद, एक अप्रैल (भाषा) केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आठ अप्रैल को हैदराबाद में कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
मंत्री की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि यात्रा के दौरान मोदी हैदराबाद और तिरुपति के बीच वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे। यह दूसरी वंदे भारत ट्रेन है जो तेलुगु राज्यों में अपनी सेवाएं प्रदान करेगी।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उस दिन सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर होने वाले उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है।
रेड्डी ने कहा कि ट्रेन हैदराबाद और आध्यात्मिक शहर तिरुपति के बीच यात्रा करने वालों को निर्बाध सेवाएं प्रदान करेगी । उन्होंने ट्रेन प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया।
भाषा जितेंद्र जितेंद्र पवनेश
पवनेश