Prime Minister’s schedule ; छोटी दिवाली अयोध्या में मनाएंगे PM MODI, रामलला के दर्शन के बाद, जानें क्या रहेगा प्रधानमंत्री का शिड्यूल
PM Modi will celebrate Choti Diwali in Ayodhya, know what will be the Prime Minister's schedule after Ramlala's darshan
PM Modi will celebrate Choti Diwali in Ayodhya
Prime Minister’s schedule ; दिल्ली : देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी इस बार छोटी दिवाली अयोध्या में मनाएंगे। इस दिवाली को ऐतिहासिक बनने के लिए अयोध्या में 17 लाख दीपक जलाए जाएंगे। जिसके लिए वालंटियर भी आ चुके है। बता दें कि पीएम मोदी 23 अक्टूबर को आयोध्या पहुचेंगे और रामलला के दर्शन और पूजा अर्चना करेंगे। सूत्रों के अनुसार रामलला के दर्शन पीएम मोदी शाम 4.55 बजे करेंगे। जिसके बाद शाम 05.05 बजे रामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र साइट का दौरा करेंगे। इसके बाद मोदी शाम 05.40 बजे भगवान राम का राज्याभिषेक के साथ शाम 06.25 बजे सरयूजी घाट पर आरती करेंगे। इसके साथ ही शाम 06.40 बजे दीपोत्सव में शामिल होंगे और शाम 07.25 बजे ग्रीन और डिजिटल आतिशबाजी का नजारा देखेंगे।
यह भी पढ़े: शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसा टूटा
सैनिकों के साथ दिवाली मनाएंगे पीएम मोदी
Prime Minister’s schedule : जिसके बाद हर साल की तरह इस साल भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिवाली का त्योहार सैनिकों के साथ मनाएंगे। बता दें कि दीपावली का त्योहार 24 अक्टूबर मनाया जाएगा। जिसके लिए सारी तैयारी कर दी गई है। बता दें कि नरेंद्र मोदी ने प्रधान मंत्री पद की कमान संभालने के बाद से पिछले आठ साल से हर साल दिवाली का त्योहार देश के जाँबाज़ सैनिकों के साथ मना रहे है और इस साल भी दिवाली का पर्व प्रधान मंत्री देश के बहादुरों के साथ मनाएंगे।

Facebook



