PM Modi Baisakhi Wishes: पीएम मोदी ने देशवासियों को दी बैसाखी की शुभकामनाएं, कहा- नया उत्साह, नई ऊर्जा और समृद्धि लाए यह पर्व

PM Modi Baisakhi Wishes: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बैसाखी के पावन अवसर पर शुभकामनाएं दी है।

  •  
  • Publish Date - April 13, 2025 / 09:30 AM IST,
    Updated On - April 13, 2025 / 09:30 AM IST

PM Modi Bhopal Visit| Photo Credit: Narendra Modi X Handle

HIGHLIGHTS
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बैसाखी के पावन अवसर पर शुभकामनाएं दी है।
  • पीएम मोदी ने एक बेहद ही खूबसूरत कार्ड के माध्यम से बैसाखी पर्व की बधाई दी है।
  • शुभकामना संदेश में उन्होंने आगे कहा कि यह पर्व सभी के जीवन में नई आशा, खुशी और समृद्धि लेकर आए।

नई दिल्ली: PM Modi Baisakhi Wishes: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बैसाखी के पावन अवसर पर शुभकामनाएं दी है। पीएम मोदी ने एक बेहद ही खूबसूरत कार्ड के माध्यम से बैसाखी पर्व की बधाई देते हुए लिखा कि, “Wishing everyone a joyous Baisakhi!” यानी “सभी को उल्लासपूर्ण बैसाखी की शुभकामनाएं!”

यह भी पढ़ें: OBC Reservation Increase News: 32 से बढ़कर 50 फ़ीसदी होगा OBC का आरक्षण!.. सरकार की तैयारी पूरी, जातिगत जनगणना बनेगा आधार..

पीएम मोदी ने लोगों की दी शुभकामनाएं

PM Modi Baisakhi Wishes: इस शुभकामना संदेश में उन्होंने आगे कहा कि यह पर्व सभी के जीवन में नई आशा, खुशी और समृद्धि लेकर आए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हम सभी हमेशा एकता, कृतज्ञता और नवीकरण की भावना के साथ इस पर्व को मनाते रहें।

पीएम मोदी के इस संदेश में एक डोल (पंजाबी ढोल), गेहूं की बालियां और रंग-बिरंगे पारंपरिक डिजाइन नजर आ रहे हैं, जो पंजाब और हरियाणा की खेती-किसानी संस्कृति का प्रतीक हैं। इस चित्र के जरिए न सिर्फ किसानों के परिश्रम को सम्मान दिया गया है, बल्कि देश की समृद्ध परंपराओं को भी दर्शाया गया है।