दिल्ली: 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने बैठक की। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा मौजूद रहे। दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पार्टी की बैठक के लिए भाजपा मुख्यालय पहुंचे।
दिल्ली: 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने बैठक की। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा मौजूद रहे। pic.twitter.com/ueUhcSk7xs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 6, 2022
दिल्ली: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की।
दिल्ली: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। pic.twitter.com/8B8BtOizbT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 6, 2022
उत्तराखंड: मुख्यमंत्री देहरादून में GGIC राजपुर रोड पर शेल्टर होम का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा, "मनुष्य कई बार आत्मकेंन्द्रित हो जाते हैं, मगर जो लोग सोचते हैं कि ये जिंदगी परोपकार के लिए मिली है, वो जीवन में सफल होते हैं।
दिल्ली: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की।
दिल्ली: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की।
(सौजन्य: सूचना जनसंपर्क विभाग, हरियाणा) pic.twitter.com/L6wogjDBnM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 6, 2022
जबलपुर। जबलपुर से बीजेपी के सांसद राकेश सिंह ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर बोले कि ये भारत जोड़ो नहीं, कांग्रेस के अस्तित्व बचाने वाली यात्रा है। जिस नेता को आटा किलो में आता है उससे क्या उम्मीद की जा सकती है। पार्टी के लोगों का विश्वास राहुल गांधी से उठ चुका है। नर्मदा स्नान और महाकाल की पूजा करने उन्हें बताना होगा कि क्या करना है और क्या नहीं। इसके अलावा गुजरात में राहुल गांधी के किसानों के कर्ज़ माफ़ करने वाले बयान पर बोले कि आज भी कांग्रेस जनता को लुभाने की कोशिश करना पड़ रहा है। उन्होंने एमपी में भी किसान क़र्ज़माफी का वादा किया था ,लेकिन नहीं हुआ। कांग्रेस ने किसानों का 2 हजार रुपए तक का कर्ज माफ नहीं किया।
भोपाल। जोन बढ़ाने मामले में नेता प्रतिपक्ष की आपत्ति
शबिस्ता जकी ने अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी के भाषण को रोका
कांग्रेस पार्षदों ने जताया एतराज
अध्यक्ष की आसंदी के पास पहुंचे विपक्षी पार्षद
संपत्ति कर, बड़ी हुई जल दर वापस लेने की मांग
टैक्स राहत की मांग को कांग्रेस पार्षदों ने उठाई
बीजेपी पार्षदों ने भारत माता के लगाए नारे।
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को मध्यप्रदेश के श्योपुर आएंगे। वे यहां कूनो राष्ट्रीय अभ्यारण में अफ्रीका से आए चीतों का प्रवेश कराएंगे। साथ ही करहाल में महिला स्व सहायता समूह के सम्मेलन में शिरकत करेंगे। इसकी जानकारी सीएम शिवराज ने कैबिनेट में मंत्रियों को दी।
भोपाल। 3 साल बाद भोपाल नगर निगम परिषद की पहली बैठक शुरू हो गई है। बैठक में महापौर मालती राय मौजूद। परिषद अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी अध्यक्षता में हो रही बैठक। परिषद की बैठक में दिखी महिला पार्षदों की सबसे ज्यादा भागीदारी। इस बैठक में विपक्ष उठा सकता है संपत्ति कर और अन्य टैक्स को लेकर मुद्दा। निगम सभागार में परिषद की बैठक चल रही है।
Shivraj cabinate baithak: भोपाल। आज राजधानी भोपाल में शिवराज कैबिनेट बैठक का आयोजन किया गया। आज की इस बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। जिसमें
- लाड़ली को कॉलेज में पहले साल मिलेंगे 12,500 रुपए
- अंतिम साल में 12500 रुपए यानी कॉलेज के दौरान मिलेंगे
- 25 हजार रु,आज उच्च शिक्षा विभाग के प्रस्ताव पर लगेगी मुहर
- सरकार लीज पर दी गई जमीनों से लेगी किराया
- 1 साल के पट्टे पर 500 रुपए, 3 साल के पट्टे पर बाजार मूल्य का 5 %किराया
- CM अनुसूचित जनजाति विशेष परियोजना लागू करने का प्रस्ताव
- बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना के तहत एक से 50 लाख रुपए देने का प्रस्ताव
- टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना में 1 से 10 लाख रुपए देने का प्रस्ताव
- होमगार्ड नियम 2016 में संशोधन का प्रस्ताव शामिल है।
जम्मू-कश्मीर: अरनिया सेक्टर में पाक रेंजरों द्वारा सीज़फायर का उल्लंघन किया गया।
जम्मू-कश्मीर: अरनिया सेक्टर में पाक रेंजरों द्वारा सीज़फायर का उल्लंघन किया गया।
(तस्वीरें वर्तमान समय के अनुसार नहीं हैं) pic.twitter.com/yKL2DWEmMe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 6, 2022
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना बैठक करने हैदराबाद हाउस पहुंचे।
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना बैठक करने हैदराबाद हाउस पहुंचे। pic.twitter.com/UTVsKsfdd2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 6, 2022
मध्य प्रदेश: भक्तों ने जबलपुर में 31 किलो की भगवान गणेश की चांदी की मूर्ति स्थापित की। एक भक्त प्रमोद तिवारी ने बताया,"शास्त्रों में चांदी को सबसे शुद्ध धातु माना गया है, शास्त्रों में चांदी के गणेश जी का बड़ा महत्व है इसलिए मेरे मन में आया कि चांदी की मूर्ति क्यों न बनाया जाए।"
नई दिल्ली। जेमिमा रोड्रिग्स ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में बल्ले से शानदार खेल दिखाया था। जिसके चलते उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने अगस्त महीने के लिए 'प्लेयर ऑफ द मंथ' के लिए नामित किया है। जेमिमा के अलावा आस्ट्रेलिया की बेथ मूनी और ताहिला मैकग्रा को भी नॉमिनेट किया गया है।
झारखंड: खूंटी जिले के जरियागढ़ गांव में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है. आरोपी भी नाबालिग है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पता चला कि पीड़िता 4 माह की गर्भवती है, उसका मेडिकल कराया गया। रिपोर्ट आगे पता लगाएगी: अमन कुमार, एसपी, खूंटी
Jharkhand |An incident of rape of a minor girl, in Jariagarh village in Khunti dist, was reported. Accused is also a minor & was nabbed. It came to light that victim girl is 4 months pregnant, her medical examination was done. Reports will ascertain further:Aman Kumar, SP, Khunti pic.twitter.com/f6eV0zqFkq
— ANI (@ANI) September 6, 2022
मेलबर्न स्टार्स ने WBBL सीजन 8 के लिए भारतीय बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स को साइन किया है ।
Melbourne Stars sign Indian batter Jemimah Rodrigues for WBBL Season 8
Read @ANI Story | https://t.co/fbUNGBY40P#JemimahRodrigues #WBBL pic.twitter.com/Vg7FUtz0aY
— ANI Digital (@ani_digital) September 6, 2022
उत्तर प्रदेश: लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्ण नाथ से भाजपा विधायक अरविंद गिरी का सीतापुर में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई, जब उन्हें इलाज के लिए लखनऊ ले जाया जा रहा था।
उत्तर प्रदेश: लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्ण नाथ से भाजपा विधायक अरविंद गिरी का सीतापुर में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई, जब उन्हें इलाज के लिए लखनऊ ले जाया जा रहा था।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 6, 2022
भारत हमारा हमेशा से एक अच्छा साथी रहा है। मैं भारत-बांग्लादेश के बीच एक सकारात्मक वार्ता की अपेक्षा रखती हूं। हमारा देश जब आज़ाद हुआ तब भारत और भारत के लोगों ने हमारा समर्थन किया,उस दौरान किए गए भारत के योगदान का मैं शुक्रिया करती हूं: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, दिल्ली
नई दिल्ली: हमारी प्राथमिकता लोगों के मुद्दों, गरीबी उन्मूलन और अर्थव्यवस्था को विकसित करना है। इन मुद्दों के साथ, मुझे लगता है कि हम दोनों देश एक साथ काम करते हैं ताकि न केवल भारत और बांग्लादेश में बल्कि पूरे दक्षिण एशिया में लोगों को बेहतर जीवन मिल सके: बांग्लादेश की PM शेख हसीना, दिल्ली
दिल्ली: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने राजघाट पर पुष्पांजलि अर्पित की।
#WATCH दिल्ली: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने राजघाट पर पुष्पांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/l2PUyN55Tj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 6, 2022
भोपाल। रसूखदार मिर्ची बाबा से अब तक जेल में मिलने नहीं पहुंचा कोई भी व्यक्ति
मिर्ची बाबा से केवल एक बार उनके वकील ने की है मुलाकात
वकील ने कराए वकालतनामा पर हस्ताक्षर
जेल में बंद मिर्ची बाबा को 27 दिन हो चुके हैं पूरे
अब तक नहीं मिली जमानत
भारत में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 4,417 नए मामले सामने आए हैं। कुल मामले: 4,44,66,862 सक्रिय मामले: 52,336 कुल रिकवरी: 4,38,86,496 कुल मृत्यु: 5,28,030 कुल वैक्सीनेशन: 2,13,72,68,615
भोपाल। भाजपा 103 कमजोर सीटों पर चलाएगी विशेष अभियान
विधानसभा प्रभारी भ्रमण कर बनाएंगे रिपोर्ट
इन 103 विधानसभा सीटों में या तो कांग्रेस लंबे समय से काबिज
या भाजपा की स्थिति कमजोर है
103 विधानसभा क्षेत्रों में एक बार फिर क्षेत्र प्रभारियों को भेजा जाएगा
भिलाई। फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ने महिला समूहों से की लाखों की ठगी
भारत फाइनेंशियल लिमिटेड में कार्यरत है कर्मी
72 महिलाओं से की ₹ 7.72 लाख की ठगी
लोन और किश्त की राशि लेकर हुआ फरार
ब्रांच मैनेजर की शिकायत पर भिलाई 3 थाने में अपराध दर्ज
भारी बारिश के बाद और मौसम की स्थिति के कारण आज उड़ानें थोड़ी देरी से चल रही हैं: प्रवक्ता, KIAL हवाई अड्डा, कर्नाटक
भारी बारिश के बाद और मौसम की स्थिति के कारण आज उड़ानें थोड़ी देरी से चल रही हैं: प्रवक्ता, KIAL हवाई अड्डा, कर्नाटक
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 6, 2022
कर्नाटक: बेंगलुरु में बारिश के बाद मराठाहल्ली-सिल्क बोर्ड रोड के बाहरी रिंग रोड पर जलभराव हुआ।
#WATCH कर्नाटक: बेंगलुरु में बारिश के बाद मराठाहल्ली-सिल्क बोर्ड रोड के बाहरी रिंग रोड पर जलभराव हुआ। pic.twitter.com/E20jc3LcMa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 6, 2022
बालोद : किसानों से धान खरीदी कर रकम भुगतान नहीं करने वाला व्यापारी गिरफ्तार
64 किसानों से 39 लाख 97 हजार 683 रुपए का धान खरीदकर नहीं किया था भुगतान
दो साल से फरार था आरोपी व्यापारी
कृषि उपज मंडी समिति बालोद से अपने फर्म महेश ट्रेडर्स के नाम पर की थी खरीदी
आरोपी अनिल कुमार ग्राम जमरूवा का निवासी
बालोद पुलिस की कार्यवाही
COVID, यूक्रेन-रूस के बीच संघर्ष के साथ, दुनिया भर में मुद्रास्फीति में वृद्धि हुई है। विकसित देशों में भी मुद्रास्फीति 10-11% है जबकी भारत में यह दर 6 -7% के बीच है: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, सैन फ्रांसिस्को, कैलीफोर्निया
भोपाल। पदोन्नति में आरक्षण मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में आज
सामान्य, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक कल्याण संस्था (स्पीक) ने लगाया आवेदन
जल्द सुनवाई का लगाया है आवेदन
कोर्ट में लंबित होने के कारण नहीं हो पा रही है पदोन्नति
प्रदेश में अधिकारियों कर्मचारियों की पदोन्नति नहीं हो पा रही
70,000 से अधिक कर्मचारी अधिकारी बिना प्रमोशन के हो चुके हैं सेवानिवृत्त
एमपी हाई कोर्ट ने 30 अप्रैल 2016 को पदोन्नति नियम 2002 खारिज किया था
राज्य सरकार हाईकोर्ट के इस निर्णय के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गई थी
COVID, यूक्रेन-रूस के बीच संघर्ष के साथ, दुनिया भर में मुद्रास्फीति में वृद्धि हुई है। विकसित देशों में भी मुद्रास्फीति 10-11% है जबकी भारत में यह दर 6 -7% के बीच है: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, सैन फ्रांसिस्को, कैलीफोर्निया
भोपाल। 2 लाख किसानों की पहचान कर बनाए जाएंगे किसान क्रेडिट कार्ड
मध्यप्रदेश में 64 लाख किसानों के पास है केसीसी
84 लाख किसानों के खाते में पीएम सम्मान निधि के 6 हजार रुपए आते हैं
इसलिए सरकार केसीसी से वंचित किसानों की पहचान कर उन्हें केसीसी जारी करेगी
भोपाल। शिवराज कैबिनेट की बैठक आज, कई प्रस्ताव पर लगेगी मुहर
लाड़ली को कॉलेज में पहले साल मिलेंगे 12500 रुपए
अंतिम साल में 12500 रुपए मिलेंगे
आज उच्च शिक्षा विभाग के प्रस्ताव पर लगेगी मुहर
सरकार लीज पर दी गई जमीनों से लेगी किराया
1 साल के पट्टे पर 500 रुपए, 3 साल के पट्टे पर बाजार मूल्य का 5% किराया
मुख्यमंत्री अनुसूचित जनजाति विशेष परियोजना लागू करने का प्रस्ताव
बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना के तहत एक से 50 लाख रुपए देने का प्रस्ताव
टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना में 1 से 10 लाख रुपए देने का प्रस्ताव
मध्य प्रदेश होमगार्ड नियम 2016 में संशोधन का प्रस्ताव
आपदा प्रबंधन के लिए 950 अतिरिक्त होमगार्ड सैनिकों को एसडीईआरएफ में प्रतिनियुक्ति पर भेजे जाने का प्रस्ताव
जबलपुर-लोकसभा के मुख्य सचेतक और सांसद राकेश सिंह आज आएंगे
नई दिल्ली से सुबह 10 बजे पहुंचेंगे डुमना एयरपोर्ट
पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से करेंगे मुलाकात
शहपुरा नगर परिषद के नवनियुक्त सदस्यों के शपथ ग्रहण कार्यक्रमों में होंगे शामिल
रायपुर- अभिनेता अक्षय कुमार छत्तीसगढ़ में करेंगे फिल्म की शूटिंग
2 अक्टूबर को रायपुर पहुंचेंगे अक्षय कुमार
रायगढ़ के आसपास के इलाकों में लगभग 1 सप्ताह तक होगी शूटिंग
फिल्मों में दिखेगी छत्तीसगढ़ की खूबसूरती
लोकेशन के लिए फिल्म के डायरेक्टर 9 और 10 सितंबर को छत्तीसगढ़ के दौरे पर
इससे पहले प्रोडक्शन की टीम कर चुकी है छत्तीसगढ़ दौरा
भोपाल। एमपी में जारी रहेगा मौसम में बदलाव
सिंगरौली, सीधी, अनूपपुर, सागर, नरसिंहपुर, जबलपुर मंडला, बालाघाट में भारी बारिश का येलो अलर्ट
नर्मदापुरम, भोपाल, ग्वालियर, चम्बल और इंदौर संभाग में गरज चमक के साथ बौछार पड़ने के आसार
रतलाम, देवास, उज्जैन, शाजापुर, आगर मालवा ज़िलों में गरज चमक साथ बिजली गिरने की संभावना
आने वाले 2-3 दिनों तक जारी रहेगा मौसम में बदलाव
भोपाल। अखबारी कागज पर नहीं परोस सकेंगे खाद्य सामग्री
ईट राइट चौलेंज के तहत न्यूज़ पेपर में खाने को बोले ना....ना... अभियान चलेगा
खान पान की दुकानों पर पम्फलेट चिपकाए जाएंगे
जागरुकता को लेकर लोगों से शपथ पत्र भरवाए जाएंगे
लोगों को बताया जाएगा न्यूज़पेपर में रखकर खाना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक
2016 से ही न्यूज़पेपर को खाद्य सामग्री की पैकेजिंग के लिए उपयोग पर लगी है रोक
भारत दुनिया के सबसे आकर्षक निवेश स्थलों में से एक बन चुका है। विश्व के नेता और विकसित देश भारत के साथ अपने जुड़ाव को बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। वे भारत के साथ व्यापार को बढ़ाने के लिए द्विपक्षीय समझौतों की तलाश कर रहे हैं: सैन फ्रांसिस्को में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
महाराष्ट्र: वनविभाग पश्चिम ने नाशिक के तालुक़ा इगतपुरी आबोली गांव से तेंदुए की खाल के तस्करों को पकड़ा। उप वन संरक्षक पंकज गर्ग ने बताया, "तेंदुए की खाल के साथ 4 आरोपियों को पकड़ा है। हम पूछताछ कर रहे हैं और जांच करेंगे कि कहीं इनका कोई अंतरराष्ट्रीय ताल्लुक़ तो नहीं।" (05.09)
महाराष्ट्र: वनविभाग पश्चिम ने नाशिक के तालुक़ा इगतपुरी आबोली गांव से तेंदुए की खाल के तस्करों को पकड़ा।
उप वन संरक्षक पंकज गर्ग ने बताया, "तेंदुए की खाल के साथ 4 आरोपियों को पकड़ा है। हम पूछताछ कर रहे हैं और जांच करेंगे कि कहीं इनका कोई अंतरराष्ट्रीय ताल्लुक़ तो नहीं।" (05.09) pic.twitter.com/J1tHQMqCaP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 6, 2022
नई दिल्ली : बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना मंगलवार सुबह भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भेंट करने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंची। यहां उनका भव्य स्वागत हुआ। बांग्लादेशी पीएम के स्वागत के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहे। राष्ट्रपति भवन में मुलाक़ात के बाद पीएम मोदी और शेख हसीना हैदराबाद हाउस पहुंच चुके है। यहां दोनों देश के पीएम के बीच होने वाली बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।
उत्तर प्रदेश: जालौन में एक होमगार्ड और कांस्टेबल के बीच झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। झड़प का वीडियो रामपुरा थाना क्षेत्र के जगम्मनपुर की है। वहीं जालौन SP रवि कुमार ने कहा सिपाही और होमगार्ड के बीच मारपीट का वीडियो संज्ञान में आया है जिस पर माधवगढ़ के सर्कल ऑफिसर को जांच के निर्देश दिए हैं। हमने सिपाही को निलंबित कर दिया है और होमगार्ड को भी वहां से हटा दिया है। कमांडेंट को रिपोर्ट भेजी गई है जिससे उसके ख़िलाफ़ कार्रवाई हो सके।
सिपाही और होमगार्ड के बीच मारपीट का वीडियो संज्ञान में आया है जिस पर माधवगढ़ के सर्कल ऑफिसर को जांच के निर्देश दिए हैं। हमने सिपाही को निलंबित कर दिया है और होमगार्ड को भी वहां से हटा दिया है। कमांडेंट को रिपोर्ट भेजी गई है जिससे उसके ख़िलाफ़ कार्रवाई हो सके: रवि कुमार, SP, जालौन https://t.co/3FoRfhkjB6 pic.twitter.com/e8zvJeYqAj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 5, 2022
दिल्ली: 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने बैठक की। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा मौजूद रहे। दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पार्टी की बैठक के लिए भाजपा मुख्यालय पहुंचे।
दिल्ली: 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने बैठक की। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा मौजूद रहे। pic.twitter.com/ueUhcSk7xs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 6, 2022
दिल्ली: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की।
दिल्ली: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। pic.twitter.com/8B8BtOizbT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 6, 2022
उत्तराखंड: मुख्यमंत्री देहरादून में GGIC राजपुर रोड पर शेल्टर होम का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा, "मनुष्य कई बार आत्मकेंन्द्रित हो जाते हैं, मगर जो लोग सोचते हैं कि ये जिंदगी परोपकार के लिए मिली है, वो जीवन में सफल होते हैं।
दिल्ली: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की।
दिल्ली: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की।
(सौजन्य: सूचना जनसंपर्क विभाग, हरियाणा) pic.twitter.com/L6wogjDBnM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 6, 2022
जबलपुर। जबलपुर से बीजेपी के सांसद राकेश सिंह ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर बोले कि ये भारत जोड़ो नहीं, कांग्रेस के अस्तित्व बचाने वाली यात्रा है। जिस नेता को आटा किलो में आता है उससे क्या उम्मीद की जा सकती है। पार्टी के लोगों का विश्वास राहुल गांधी से उठ चुका है। नर्मदा स्नान और महाकाल की पूजा करने उन्हें बताना होगा कि क्या करना है और क्या नहीं। इसके अलावा गुजरात में राहुल गांधी के किसानों के कर्ज़ माफ़ करने वाले बयान पर बोले कि आज भी कांग्रेस जनता को लुभाने की कोशिश करना पड़ रहा है। उन्होंने एमपी में भी किसान क़र्ज़माफी का वादा किया था ,लेकिन नहीं हुआ। कांग्रेस ने किसानों का 2 हजार रुपए तक का कर्ज माफ नहीं किया।
भोपाल। जोन बढ़ाने मामले में नेता प्रतिपक्ष की आपत्ति
शबिस्ता जकी ने अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी के भाषण को रोका
कांग्रेस पार्षदों ने जताया एतराज
अध्यक्ष की आसंदी के पास पहुंचे विपक्षी पार्षद
संपत्ति कर, बड़ी हुई जल दर वापस लेने की मांग
टैक्स राहत की मांग को कांग्रेस पार्षदों ने उठाई
बीजेपी पार्षदों ने भारत माता के लगाए नारे।
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को मध्यप्रदेश के श्योपुर आएंगे। वे यहां कूनो राष्ट्रीय अभ्यारण में अफ्रीका से आए चीतों का प्रवेश कराएंगे। साथ ही करहाल में महिला स्व सहायता समूह के सम्मेलन में शिरकत करेंगे। इसकी जानकारी सीएम शिवराज ने कैबिनेट में मंत्रियों को दी।
भोपाल। 3 साल बाद भोपाल नगर निगम परिषद की पहली बैठक शुरू हो गई है। बैठक में महापौर मालती राय मौजूद। परिषद अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी अध्यक्षता में हो रही बैठक। परिषद की बैठक में दिखी महिला पार्षदों की सबसे ज्यादा भागीदारी। इस बैठक में विपक्ष उठा सकता है संपत्ति कर और अन्य टैक्स को लेकर मुद्दा। निगम सभागार में परिषद की बैठक चल रही है।
Shivraj cabinate baithak: भोपाल। आज राजधानी भोपाल में शिवराज कैबिनेट बैठक का आयोजन किया गया। आज की इस बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। जिसमें
- लाड़ली को कॉलेज में पहले साल मिलेंगे 12,500 रुपए
- अंतिम साल में 12500 रुपए यानी कॉलेज के दौरान मिलेंगे
- 25 हजार रु,आज उच्च शिक्षा विभाग के प्रस्ताव पर लगेगी मुहर
- सरकार लीज पर दी गई जमीनों से लेगी किराया
- 1 साल के पट्टे पर 500 रुपए, 3 साल के पट्टे पर बाजार मूल्य का 5 %किराया
- CM अनुसूचित जनजाति विशेष परियोजना लागू करने का प्रस्ताव
- बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना के तहत एक से 50 लाख रुपए देने का प्रस्ताव
- टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना में 1 से 10 लाख रुपए देने का प्रस्ताव
- होमगार्ड नियम 2016 में संशोधन का प्रस्ताव शामिल है।
जम्मू-कश्मीर: अरनिया सेक्टर में पाक रेंजरों द्वारा सीज़फायर का उल्लंघन किया गया।
जम्मू-कश्मीर: अरनिया सेक्टर में पाक रेंजरों द्वारा सीज़फायर का उल्लंघन किया गया।
(तस्वीरें वर्तमान समय के अनुसार नहीं हैं) pic.twitter.com/yKL2DWEmMe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 6, 2022
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना बैठक करने हैदराबाद हाउस पहुंचे।
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना बैठक करने हैदराबाद हाउस पहुंचे। pic.twitter.com/UTVsKsfdd2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 6, 2022
मध्य प्रदेश: भक्तों ने जबलपुर में 31 किलो की भगवान गणेश की चांदी की मूर्ति स्थापित की। एक भक्त प्रमोद तिवारी ने बताया,"शास्त्रों में चांदी को सबसे शुद्ध धातु माना गया है, शास्त्रों में चांदी के गणेश जी का बड़ा महत्व है इसलिए मेरे मन में आया कि चांदी की मूर्ति क्यों न बनाया जाए।"
नई दिल्ली। जेमिमा रोड्रिग्स ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में बल्ले से शानदार खेल दिखाया था। जिसके चलते उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने अगस्त महीने के लिए 'प्लेयर ऑफ द मंथ' के लिए नामित किया है। जेमिमा के अलावा आस्ट्रेलिया की बेथ मूनी और ताहिला मैकग्रा को भी नॉमिनेट किया गया है।
झारखंड: खूंटी जिले के जरियागढ़ गांव में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है. आरोपी भी नाबालिग है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पता चला कि पीड़िता 4 माह की गर्भवती है, उसका मेडिकल कराया गया। रिपोर्ट आगे पता लगाएगी: अमन कुमार, एसपी, खूंटी
Jharkhand |An incident of rape of a minor girl, in Jariagarh village in Khunti dist, was reported. Accused is also a minor & was nabbed. It came to light that victim girl is 4 months pregnant, her medical examination was done. Reports will ascertain further:Aman Kumar, SP, Khunti pic.twitter.com/f6eV0zqFkq
— ANI (@ANI) September 6, 2022
मेलबर्न स्टार्स ने WBBL सीजन 8 के लिए भारतीय बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स को साइन किया है ।
Melbourne Stars sign Indian batter Jemimah Rodrigues for WBBL Season 8
Read @ANI Story | https://t.co/fbUNGBY40P#JemimahRodrigues #WBBL pic.twitter.com/Vg7FUtz0aY
— ANI Digital (@ani_digital) September 6, 2022
उत्तर प्रदेश: लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्ण नाथ से भाजपा विधायक अरविंद गिरी का सीतापुर में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई, जब उन्हें इलाज के लिए लखनऊ ले जाया जा रहा था।
उत्तर प्रदेश: लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्ण नाथ से भाजपा विधायक अरविंद गिरी का सीतापुर में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई, जब उन्हें इलाज के लिए लखनऊ ले जाया जा रहा था।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 6, 2022
भारत हमारा हमेशा से एक अच्छा साथी रहा है। मैं भारत-बांग्लादेश के बीच एक सकारात्मक वार्ता की अपेक्षा रखती हूं। हमारा देश जब आज़ाद हुआ तब भारत और भारत के लोगों ने हमारा समर्थन किया,उस दौरान किए गए भारत के योगदान का मैं शुक्रिया करती हूं: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, दिल्ली
नई दिल्ली: हमारी प्राथमिकता लोगों के मुद्दों, गरीबी उन्मूलन और अर्थव्यवस्था को विकसित करना है। इन मुद्दों के साथ, मुझे लगता है कि हम दोनों देश एक साथ काम करते हैं ताकि न केवल भारत और बांग्लादेश में बल्कि पूरे दक्षिण एशिया में लोगों को बेहतर जीवन मिल सके: बांग्लादेश की PM शेख हसीना, दिल्ली
दिल्ली: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने राजघाट पर पुष्पांजलि अर्पित की।
#WATCH दिल्ली: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने राजघाट पर पुष्पांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/l2PUyN55Tj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 6, 2022
भोपाल। रसूखदार मिर्ची बाबा से अब तक जेल में मिलने नहीं पहुंचा कोई भी व्यक्ति
मिर्ची बाबा से केवल एक बार उनके वकील ने की है मुलाकात
वकील ने कराए वकालतनामा पर हस्ताक्षर
जेल में बंद मिर्ची बाबा को 27 दिन हो चुके हैं पूरे
अब तक नहीं मिली जमानत
भारत में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 4,417 नए मामले सामने आए हैं। कुल मामले: 4,44,66,862 सक्रिय मामले: 52,336 कुल रिकवरी: 4,38,86,496 कुल मृत्यु: 5,28,030 कुल वैक्सीनेशन: 2,13,72,68,615
भोपाल। भाजपा 103 कमजोर सीटों पर चलाएगी विशेष अभियान
विधानसभा प्रभारी भ्रमण कर बनाएंगे रिपोर्ट
इन 103 विधानसभा सीटों में या तो कांग्रेस लंबे समय से काबिज
या भाजपा की स्थिति कमजोर है
103 विधानसभा क्षेत्रों में एक बार फिर क्षेत्र प्रभारियों को भेजा जाएगा
भिलाई। फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ने महिला समूहों से की लाखों की ठगी
भारत फाइनेंशियल लिमिटेड में कार्यरत है कर्मी
72 महिलाओं से की ₹ 7.72 लाख की ठगी
लोन और किश्त की राशि लेकर हुआ फरार
ब्रांच मैनेजर की शिकायत पर भिलाई 3 थाने में अपराध दर्ज
भारी बारिश के बाद और मौसम की स्थिति के कारण आज उड़ानें थोड़ी देरी से चल रही हैं: प्रवक्ता, KIAL हवाई अड्डा, कर्नाटक
भारी बारिश के बाद और मौसम की स्थिति के कारण आज उड़ानें थोड़ी देरी से चल रही हैं: प्रवक्ता, KIAL हवाई अड्डा, कर्नाटक
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 6, 2022
कर्नाटक: बेंगलुरु में बारिश के बाद मराठाहल्ली-सिल्क बोर्ड रोड के बाहरी रिंग रोड पर जलभराव हुआ।
#WATCH कर्नाटक: बेंगलुरु में बारिश के बाद मराठाहल्ली-सिल्क बोर्ड रोड के बाहरी रिंग रोड पर जलभराव हुआ। pic.twitter.com/E20jc3LcMa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 6, 2022
बालोद : किसानों से धान खरीदी कर रकम भुगतान नहीं करने वाला व्यापारी गिरफ्तार
64 किसानों से 39 लाख 97 हजार 683 रुपए का धान खरीदकर नहीं किया था भुगतान
दो साल से फरार था आरोपी व्यापारी
कृषि उपज मंडी समिति बालोद से अपने फर्म महेश ट्रेडर्स के नाम पर की थी खरीदी
आरोपी अनिल कुमार ग्राम जमरूवा का निवासी
बालोद पुलिस की कार्यवाही
COVID, यूक्रेन-रूस के बीच संघर्ष के साथ, दुनिया भर में मुद्रास्फीति में वृद्धि हुई है। विकसित देशों में भी मुद्रास्फीति 10-11% है जबकी भारत में यह दर 6 -7% के बीच है: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, सैन फ्रांसिस्को, कैलीफोर्निया
भोपाल। पदोन्नति में आरक्षण मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में आज
सामान्य, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक कल्याण संस्था (स्पीक) ने लगाया आवेदन
जल्द सुनवाई का लगाया है आवेदन
कोर्ट में लंबित होने के कारण नहीं हो पा रही है पदोन्नति
प्रदेश में अधिकारियों कर्मचारियों की पदोन्नति नहीं हो पा रही
70,000 से अधिक कर्मचारी अधिकारी बिना प्रमोशन के हो चुके हैं सेवानिवृत्त
एमपी हाई कोर्ट ने 30 अप्रैल 2016 को पदोन्नति नियम 2002 खारिज किया था
राज्य सरकार हाईकोर्ट के इस निर्णय के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गई थी
COVID, यूक्रेन-रूस के बीच संघर्ष के साथ, दुनिया भर में मुद्रास्फीति में वृद्धि हुई है। विकसित देशों में भी मुद्रास्फीति 10-11% है जबकी भारत में यह दर 6 -7% के बीच है: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, सैन फ्रांसिस्को, कैलीफोर्निया
भोपाल। 2 लाख किसानों की पहचान कर बनाए जाएंगे किसान क्रेडिट कार्ड
मध्यप्रदेश में 64 लाख किसानों के पास है केसीसी
84 लाख किसानों के खाते में पीएम सम्मान निधि के 6 हजार रुपए आते हैं
इसलिए सरकार केसीसी से वंचित किसानों की पहचान कर उन्हें केसीसी जारी करेगी
भोपाल। शिवराज कैबिनेट की बैठक आज, कई प्रस्ताव पर लगेगी मुहर
लाड़ली को कॉलेज में पहले साल मिलेंगे 12500 रुपए
अंतिम साल में 12500 रुपए मिलेंगे
आज उच्च शिक्षा विभाग के प्रस्ताव पर लगेगी मुहर
सरकार लीज पर दी गई जमीनों से लेगी किराया
1 साल के पट्टे पर 500 रुपए, 3 साल के पट्टे पर बाजार मूल्य का 5% किराया
मुख्यमंत्री अनुसूचित जनजाति विशेष परियोजना लागू करने का प्रस्ताव
बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना के तहत एक से 50 लाख रुपए देने का प्रस्ताव
टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना में 1 से 10 लाख रुपए देने का प्रस्ताव
मध्य प्रदेश होमगार्ड नियम 2016 में संशोधन का प्रस्ताव
आपदा प्रबंधन के लिए 950 अतिरिक्त होमगार्ड सैनिकों को एसडीईआरएफ में प्रतिनियुक्ति पर भेजे जाने का प्रस्ताव
जबलपुर-लोकसभा के मुख्य सचेतक और सांसद राकेश सिंह आज आएंगे
नई दिल्ली से सुबह 10 बजे पहुंचेंगे डुमना एयरपोर्ट
पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से करेंगे मुलाकात
शहपुरा नगर परिषद के नवनियुक्त सदस्यों के शपथ ग्रहण कार्यक्रमों में होंगे शामिल
रायपुर- अभिनेता अक्षय कुमार छत्तीसगढ़ में करेंगे फिल्म की शूटिंग
2 अक्टूबर को रायपुर पहुंचेंगे अक्षय कुमार
रायगढ़ के आसपास के इलाकों में लगभग 1 सप्ताह तक होगी शूटिंग
फिल्मों में दिखेगी छत्तीसगढ़ की खूबसूरती
लोकेशन के लिए फिल्म के डायरेक्टर 9 और 10 सितंबर को छत्तीसगढ़ के दौरे पर
इससे पहले प्रोडक्शन की टीम कर चुकी है छत्तीसगढ़ दौरा
भोपाल। एमपी में जारी रहेगा मौसम में बदलाव
सिंगरौली, सीधी, अनूपपुर, सागर, नरसिंहपुर, जबलपुर मंडला, बालाघाट में भारी बारिश का येलो अलर्ट
नर्मदापुरम, भोपाल, ग्वालियर, चम्बल और इंदौर संभाग में गरज चमक के साथ बौछार पड़ने के आसार
रतलाम, देवास, उज्जैन, शाजापुर, आगर मालवा ज़िलों में गरज चमक साथ बिजली गिरने की संभावना
आने वाले 2-3 दिनों तक जारी रहेगा मौसम में बदलाव
भोपाल। अखबारी कागज पर नहीं परोस सकेंगे खाद्य सामग्री
ईट राइट चौलेंज के तहत न्यूज़ पेपर में खाने को बोले ना....ना... अभियान चलेगा
खान पान की दुकानों पर पम्फलेट चिपकाए जाएंगे
जागरुकता को लेकर लोगों से शपथ पत्र भरवाए जाएंगे
लोगों को बताया जाएगा न्यूज़पेपर में रखकर खाना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक
2016 से ही न्यूज़पेपर को खाद्य सामग्री की पैकेजिंग के लिए उपयोग पर लगी है रोक
भारत दुनिया के सबसे आकर्षक निवेश स्थलों में से एक बन चुका है। विश्व के नेता और विकसित देश भारत के साथ अपने जुड़ाव को बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। वे भारत के साथ व्यापार को बढ़ाने के लिए द्विपक्षीय समझौतों की तलाश कर रहे हैं: सैन फ्रांसिस्को में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
महाराष्ट्र: वनविभाग पश्चिम ने नाशिक के तालुक़ा इगतपुरी आबोली गांव से तेंदुए की खाल के तस्करों को पकड़ा। उप वन संरक्षक पंकज गर्ग ने बताया, "तेंदुए की खाल के साथ 4 आरोपियों को पकड़ा है। हम पूछताछ कर रहे हैं और जांच करेंगे कि कहीं इनका कोई अंतरराष्ट्रीय ताल्लुक़ तो नहीं।" (05.09)
महाराष्ट्र: वनविभाग पश्चिम ने नाशिक के तालुक़ा इगतपुरी आबोली गांव से तेंदुए की खाल के तस्करों को पकड़ा।
उप वन संरक्षक पंकज गर्ग ने बताया, "तेंदुए की खाल के साथ 4 आरोपियों को पकड़ा है। हम पूछताछ कर रहे हैं और जांच करेंगे कि कहीं इनका कोई अंतरराष्ट्रीय ताल्लुक़ तो नहीं।" (05.09) pic.twitter.com/J1tHQMqCaP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 6, 2022