LIVE NOW
06 September LIVE Update : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शेख हसीना पहुंचे हैदराबाद हाउस, बैठक में कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

PM Narendra Modi and Sheikh Hasina reached Hyderabad House

  •  
  • Publish Date - September 6, 2022 / 05:33 AM IST,
    Updated On - February 6, 2025 / 05:08 PM IST
The liveblog has ended.

नई दिल्ली : बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना मंगलवार सुबह भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भेंट करने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंची। यहां उनका भव्य स्वागत हुआ। बांग्लादेशी पीएम के स्वागत के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहे। राष्ट्रपति भवन में मुलाक़ात के बाद पीएम मोदी और शेख हसीना हैदराबाद हाउस पहुंच चुके है। यहां दोनों देश के पीएम के बीच होने वाली बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।

उत्तर प्रदेश: जालौन में एक होमगार्ड और कांस्टेबल के बीच झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। झड़प का वीडियो रामपुरा थाना क्षेत्र के जगम्मनपुर की है। वहीं जालौन SP रवि कुमार ने कहा सिपाही और होमगार्ड के बीच मारपीट का वीडियो संज्ञान में आया है जिस पर माधवगढ़ के सर्कल ऑफिसर को जांच के निर्देश दिए हैं। हमने सिपाही को निलंबित कर दिया है और होमगार्ड को भी वहां से हटा दिया है। कमांडेंट को रिपोर्ट भेजी गई है जिससे उसके ख़िलाफ़ कार्रवाई हो सके।

 

The liveblog has ended.