PM Modi Visit Brasília/Image Credit: ANI X Handle
नई दिल्ली: PM Modi Visit Brasília: ब्राजील में आयोजित हुए 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने के बाद पीएम मोदी ब्रासीलिया पहुंच गए हैं। पीएम मोदी के ब्रासीलिया पहुंचने पर पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर भव्य सवागत हुआ। ब्राजील के रक्षा मंत्री जोस मुसियो मोंटेइरो फिल्हो ने पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर स्वागत किया।
यह भी पढ़ें: CG Weather Update Today: प्रदेश में आज भी तांडव मचाएगी बारिश, इन जिलों जमकर बरसेंगे बदरा
PM Modi Visit Brasília: पीएम मोदी के पांच देशों की यात्रा का चौथा चरण फ़िलहाल जारी है है। प्रधानमंत्री के होटल पहुंचने पर भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका स्वागत ‘भारत माता की जय’ के नारों के साथ किया। पीएम मोदी ने उनका स्वागत करने आए बच्चों से भी बातचीत की। पीएम मोदी के स्वागत में संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों भी पेश किए गए। इस दौरान कुछ विदेशियों ने पीएम मोदी के सामने शिव तांडव स्तोत्र भी प्रस्तुत किया।
PM Modi Visit Brasília: पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को ब्रासीलिया में राष्ट्रपति लूला द सिल्वा से मुलाकात करने वाले हैं। इस दौरान पीएम मोदी व्यापार, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष, प्रौद्योगिकी, कृषि, स्वास्थ्य और लोगों के बीच संपर्क सहित आपसी हित के क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को व्यापक बनाने पर द्विपक्षीय चर्चा करेंगे।
▶️ब्राजील: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रियो डी जेनेरियो में 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद ब्रासीलिया पहुंचे।
▶️प्रधानमंत्री मोदी का ब्रासीलिया पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।#Brasilia #PMModi #IndiaBrazilRelations pic.twitter.com/MMr2eEoxrL
— IBC24 News (@IBC24News) July 8, 2025