तीन देशों की यात्रा के दौरान 25 कार्यक्रमों में शमिल होंगे PM मोदी, सात देशों के आठ नेताओं से करेंगे ​मुलाकात

तीन देशों की यात्रा के दौरान 25 कार्यक्रमों में शमिल होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी : सरकारी सूत्र

  •  
  • Publish Date - April 30, 2022 / 01:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

pm visit

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल । pm modi international visits: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो मई से तीन देशों का दौरा करेंगे। इस दौरान वह 25 कार्यक्रमों में शामिल होंगे और तीन दिवसीय यात्रा के दौरान उन देशों में वह लगभग 65 घंटे बिताएंगे। सरकारी सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

read more: मुख्यमंत्रियों और चीफ जस्टिस की जॉइंट कॉन्फ्रेंस में PM मोदी बोले- अंग्रेजी में दिए गए फैसले को नहीं समझ पाती आम जनता

उन्होंने कहा कि मोदी सात देशों के आठ नेताओं के साथ द्विपक्षीय और बहुपक्षीय बैठकें करेंगे। उन्होंने बताया कि इसके अलावा वह 50 वैश्विक व्यवसायियों से भी बातचीत करेंगे। मोदी दो मई को जर्मनी, डेनमार्क और फ्रांस की तीन दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगे। यह इस साल होने वाली उनकी पहली विदेश यात्रा है।

सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री पहले जर्मनी जाएंगे, उसके बाद डेनमार्क और फिर चार मई को वापसी में कुछ समय के लिए पेरिस में रुकेंगे।

read more: किम जोंग उन ने दी परमाणु बम इस्तेमाल की चेतावनी, बोले- हमारे देश को धमकी न दे कोई वरना…

सूत्रों ने बताया कि मोदी जर्मनी और डेनमार्क में एक-एक रात बिताएंगे। उनकी यह यात्रा ऐसे समय होगी, जब यूक्रेन संकट जारी है और रूस की कार्रवाई ने लगभग पूरे यूरोप को उसके विरुद्ध एकजुट कर दिया है।