प्रधानमंत्री बांग्लादेशी हिंदुओं पर हमलों के खिलाफ मुखर नहीं, पार्टी पीड़ितों के साथ खड़ी है: टीएमसी

प्रधानमंत्री बांग्लादेशी हिंदुओं पर हमलों के खिलाफ मुखर नहीं, पार्टी पीड़ितों के साथ खड़ी है: टीएमसी

  •  
  • Publish Date - December 25, 2025 / 05:45 PM IST,
    Updated On - December 25, 2025 / 05:45 PM IST

कोलकाता, 25 दिसंबर (भाषा) तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों के खिलाफ मुखर नहीं हैं जबकि पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी पड़ोसी देश में अल्पसंख्यक समुदाय के साथ खड़ी है।

पश्चिम बंगाल की मंत्री शशि पांजा ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई यह झूठा दुष्प्रचार फैलाने की कोशिश कर रही है कि टीएमसी बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज नहीं उठा रही है।

उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, “हम बांग्लादेश में दीपू चंद्र दास की हत्या की कड़ी निंदा करते हैं और बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के भाइयों व बहनों के साथ खड़े हैं।”

पांजा ने दावा किया कि न तो प्रधानमंत्री मोदी और न ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पड़ोसी देश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ मुखर हुए हैं।

मंत्री ने पूछा कि पड़ोसी देश में हो रही इन अप्रिय घटनाओं के संबंध में विदेश मंत्रालय क्या कर रहा है?

उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल के एक प्रवासी मजदूर की ओडिशा के संबलपुर जिले में हत्या कर दी गई।

पांजा ने दावा किया, “मुर्शिदाबाद जिले के सूती ब्लॉक के रहने वाले तीन युवकों पर ओडिशा में इस आरोप पर हमला किया गया कि वे बांग्लादेशी हैं और वे बांग्ला भाषा बोल रहे थे।”

उन्होंने दावा किया कि उनमें से एक की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए और ओडिशा के एक स्थानीय अस्पताल में उनका इलाज जारी है। टीएमसी मंत्री ने कहा, “हम इस घटना की निंदा करते हैं।”

पांजा ने आरोप लगाया कि बांग्ला भाषी प्रवासी श्रमिकों को कुछ राज्यों में बांग्लादेशी नागरिक होने के संदेह के कारण अत्याचारों का सामना करना पड़ रहा है और भाजपा इस मामले पर चुप्पी साधे हुए है।

पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि ओडिशा के संबलपुर जिले में बीड़ी को लेकर हुए झगड़े के बाद पश्चिम बंगाल के 30 वर्षीय एक प्रवासी मजदूर की कथित तौर पर हत्या कर दी गई।

ओडिशा के पुलिस महानिरीक्षक (उत्तरी रेंज) हिमांशु कुमार लाल ने बताया कि इस घटना के संबंध में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने दावा किया कि हत्या का इस बात से कोई संबंध नहीं है कि मृतक बंगाल का था या बांग्लादेशी।

भाषा जितेंद्र नरेश

नरेश