प्रधानमंत्री ने लाचित दिवस पर लाचित बोड़फूकन को श्रद्धांजलि अर्पित की

प्रधानमंत्री ने लाचित दिवस पर लाचित बोड़फूकन को श्रद्धांजलि अर्पित की

प्रधानमंत्री ने लाचित दिवस पर लाचित बोड़फूकन को श्रद्धांजलि अर्पित की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 pm IST
Published Date: November 24, 2020 11:19 am IST

नयी दिल्ली, 24 नवंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को पूर्ववर्ती अहोम साम्राज्य के जनरल लाचित बोड़फुकन को मंगलवार को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उन्‍होंने गरीबों और पिछड़े लोगों को सशक्‍त बनाने की दिशा में भी अमिट योगदान दिया

एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा, “लाचित दिवस के विशिष्‍ट अवसर पर हम लचित बोड़फूकन के साहस के समक्ष नतमस्‍तक हैं। वह एक अदभुत नेता और रणनीतिकार थे, जिन्‍होंने असम की अनूठी संस्‍कृति के संरक्षण में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्‍होंने गरीबों और पिछड़े लोगों को सशक्‍त बनाने की दिशा में भी अमिट योगदान दिया।”

बोड़फुकन पूर्ववर्ती अहोम साम्राज्य में एक सेनापति थे और सरायघाट के 1671 के युद्ध में उनके नेतृत्व के लिए उन्हें पहचाना जाता है, जिसमें मुगल सेना द्वारा असम पर कब्जा करने का प्रयास विफल कर दिया था।

 ⁠

सरायघाट का युद्ध गुवाहाटी में ब्रह्मपुत्र नदी के तटों पर लड़ा गया था।

भाषा ब्रजेन्द्र

ब्रजेन्द्र नरेश

नरेश


लेखक के बारे में