राष्ट्रमंडल देशों के संसद अध्यक्षों, पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री

राष्ट्रमंडल देशों के संसद अध्यक्षों, पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री

  •  
  • Publish Date - January 14, 2026 / 11:55 AM IST,
    Updated On - January 14, 2026 / 11:55 AM IST

नयी दिल्ली, 14 जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार को यहां राष्ट्रमंडल देशों के स्पीकर और पीठासीन अधिकारियों के 28वें सम्मेलन (सीएसपीओसी) का उद्घाटन करेंगे।

एक विज्ञप्ति के मुताबिक, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता में होने वाले इस सम्मेलन में 42 राष्ट्रमंडल देशों और दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से चार अर्द्धशासी संसदों के 61 अध्यक्ष और पीठासीन अधिकारी शामिल होंगे।

इसमें कई संसदीय मुद्दों पर चर्चा होगी, जिनमें मजबूत लोकतांत्रिक संस्थाओं को बनाकर रखने में अध्यक्षों और पीठासीन अधिकारियों की भूमिका भी शामिल है।

सम्मेलन में चर्चा के विषयों में संसद में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) का उपयोग और नवाचार साझा करने जैसे विषय शामिल होंगे।

सोशल मीडिया और सांसदों पर इसका प्रभाव, मतदान से परे जनता की संसद को लेकर समझ को बढ़ावा देने वाली नवाचार पूर्ण रणनीतियों और संसद सदस्यों एवं संसदीय कर्मियों की सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं कुशलता जैसे विषयों पर राष्ट्रमंडल देशों के संसदीय प्रतिनिधि दो दिन तक विभिन्न सत्रों में चर्चा करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी 15 जनवरी को संसद भवन परिसर स्थित संविधान सदन के केंद्रीय सभागार में सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। वह इस अवसर पर संबोधन भी देंगे।

सम्मेलन के समापन पर लोकसभा अध्यक्ष बिरला सीएसपीओसी की अध्यक्षता ब्रिटेन के हाउस ऑफ कॉमन्स के अध्यक्ष को सौंपेंगे।

भाषा

वैभव मनीषा

मनीषा