प्रधानमंत्री तेलंगाना में उर्वरक संयंत्र का उद्घाटन करेंगे, कईं परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे

प्रधानमंत्री तेलंगाना में उर्वरक संयंत्र का उद्घाटन करेंगे, कईं परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे

  •  
  • Publish Date - November 11, 2022 / 02:12 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

हैदराबाद, 11 नवंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को तेलंगाना के रामागुंडम में एक उर्वरक संयंत्र राष्ट्र को समर्पित करेंगे, इसके अलावा राज्य में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी ने एक ट्वीट में कहा ‘‘मोदी पेद्दापल्ली जिले के रामागुंडम में आरएफसीएल उर्वरक संयंत्र का उद्घाटन करेंगे, जिसे 6,338 करोड़ रुपये की लागत से दोबारा तैयार किया गया है।’’

संयंत्र में वाणिज्यिक उत्पादन पिछले साल शुरू हुआ था।

मोदी 990 करोड़ रुपये के बजट से बनी भद्राचलम रोड से सत्तुपल्ली तक 54.1 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन का भी उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री 2,268 करोड़ रुपये के बजट से शुरू की जाने वाली विभिन्न सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जुड़े सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री अपने आगमन के तुरंत बाद शनिवार को यहां बेगमपेट हवाई अड्डे पर एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

इस बीच, प्रधानमंत्री के आधिकारिक कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के शामिल होने को लेकर अटकलें तेज़ हैं।

राव ने हाल के दिनों में राज्य के अपने दौरे के दौरान मोदी द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में भाग नहीं लिया था।

किशन रेड्डी ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) अब (भारत राष्ट्र समिति) सरकार केंद्र द्वारा प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने को लेकर भ्रामक जानकारी फैला रही है जबकि अन्य राज्यों में अपनाई गई प्रक्रिया के अनुसार मख्यमंत्री को आमंत्रित करने के लिए एक पत्र भेजा गया था।

भाषा फाल्गुनी नरेश

नरेश