दिल्ली। PMAY : प्रधानमंत्री आवास योजना में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर मध्य प्रदेश को सम्मान मिला है। इस योजना में बेहतर प्रदर्शन के लिए मध्य प्रदेश को देश में पहला स्थान प्राप्त हुआ है। इसके लिए केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री ने एडीशनल कमिश्नर सतेन्द्र सिंह को अवार्ड देकर सम्मानित किया।
बता दें कि 8 जुलाई को दिल्ली में आयोजित एक समारोह में केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री कौशल किशोर ने मप्र के एडीशनल कमिश्नर सतेन्द्र सिंह को यह अवार्ड सौंपा। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने इस बड़ी उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बधाई दी है।
यह भी पढ़े : रोमांटिक फिल्मों में जल्द दिखेंगे बॉबी देओल, अपनी एक्टिंग को लेकर कही ये बातें
मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने इस योजना का महत्व और मूलभाव समझ कर इस पर सूक्ष्मता से अमल किया है। इसमें अधिकतम पारदर्शिता बरतने की कोशिश हुई और आवास के लिए मिली राशि के सुनिश्चित उपयोग के स्तर पर भी सख्ती से निगरानी रखी गई। यही वजह है कि मध्यप्रदेश में खपरैल और कच्चे मकानों की संख्या में कमी आई है।