Poisonous Liquor 14 Killed in Punjab || Image- IBC24 News File
Poisonous Liquor 14 Killed in Punjab: अमृतसर: नशे की तस्करी और सेवन के लिए पहले से कुख्यात पंजाब राज्य में एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां अमृतसर के मजीठा में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 6 अन्य की हालत नाजुक बताई का रही है। सभी को अस्पताल में दाखिल कराया गया है। उनका उपचार जारी है।
अमृतसर के एसएसपी मनिंदर सिंह ने बताया है कि मौतों के बाद पुलिस ने दो एफआईर दर्ज किये हुए। इसके तरह 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने जहरीली शराब के मुख्य आपूर्तिकर्ता परबजीत सिंह को हिरासत में लेने में कामयाबी पाई है। गिरफ्तार अन्य आरोपियों में परबजीत का भाई कुलबीर सिंह उर्फ जग्गू, साहिब सिंह उर्फ सराय, गुरजंट सिंह और निंदर कौर शामिल हैं। सभी से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है।
Poisonous Liquor 14 Killed in Punjab: दूसरी तरफ मजीठा क्षेत्र के विधायक और अन्य अफसरों ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की है। मरने वाले सभी मजीठा इलाके के तीन गांव भुल्लर, टांगरा और संधा के रहने वाले है। बहरहाल शराब के सेवन से एक साथ हुए 14 मौतों से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है।
अमृतसर की डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने इस मामले पर मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि, “मजीठा में एक दुर्भाग्यपूर्ण त्रासदी हुई है। हमें कल रात पता चला, हमें 5 गांवों से रिपोर्ट मिली कि कल शराब पीने वाले लोगों की हालत गंभीर है। हमने अपनी मेडिकल टीमें भेजीं। हमारी मेडिकल टीमें अभी भी घर-घर जा रही हैं। लोगों में कुछ लक्षण हों या न हों, हम उन्हें अस्पताल ले जा रहे हैं ताकि हम उन्हें बचा सकें। अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। सरकार हर संभव मदद कर रही है। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि मौतों का यह आंकड़ा न बढ़े। हमने आपूर्तिकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच चल रही है।”
#WATCH | Punjab: 14 people dead and 6 hospitalised after allegedly consuming spurious liquor in Amritsar’s Majitha
Amritsar Deputy Commissioner Sakshi Sawhney says, ” An unfortunate tragedy has happened in Majitha. We got to know yesterday night, we received reports from 5… pic.twitter.com/9IauurxVyq
— ANI (@ANI) May 13, 2025