Congress Leader Rajesh Soni Arrested: कांग्रेस महासचिव को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लगे हैं गंभीर आरोप, जानें क्या है पूरा मामला

Congress Leader Rajesh Soni Arrested: पुलिस ने राजेश सोनी के खिलाफ मामला दर्ज किया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

  •  
  • Publish Date - June 7, 2025 / 01:07 PM IST,
    Updated On - June 7, 2025 / 01:07 PM IST

Congress Leader Rajesh Soni Arrested/ Image Credit: Dilip Kshatriya X Handle

HIGHLIGHTS
  • पुलिस ने राजेश सोनी के खिलाफ मामला दर्ज किया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
  • राजेश सोनी पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 'ऑपरेशन सिंदूर' से संबंधित 'भ्रामक' और 'मनोबल तोड़ने वाली' सामग्री अपलोड करने का आरोप लगा है।
  • पुलिस ने राजेश सोनी के खिलाफ बीएनएस की एक सख्त धारा के तहत मामला भी दर्ज किया है।

अहमदाबाद: Congress Leader Rajesh Soni Arrested: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विवादास्पद टिप्पणी करना कांग्रेस महासचिव राजेश सोनी को महंगा पड़ता हुआ नजर आ रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि, पुलिस ने ऑपरेशन सिंदूर पर विवादास्पद टिप्पणी करने के मामले में राजेश सोनी के खिलाफ मामला दर्ज किया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, गुजरात कांग्रेस के महासचिव राजेश सोनी पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से संबंधित ‘भ्रामक’ और ‘मनोबल तोड़ने वाली’ सामग्री अपलोड करने का आरोप लगा है। पुलिस ने राजेश सोनी के खिलाफ बीएनएस की एक सख्त धारा के तहत मामला भी दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें: Jabalpur Crime News: शराब के नशे में हैवानियत.. शराबी पति ने पत्नी और बेटी के साथ की खौफनाक हरकत, एक की मौत, दूसरे की हालत नाजुक 

एसपी ने दी मामले की जानकारी

Congress Leader Rajesh Soni Arrested:  पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि, राजेश सोनी पर फेसबुक पर भ्रामक पोस्ट कर के सुरक्षाकर्मियों का मनोबल तोड़ने और भारत की संप्रभुता को खतरे में डालने का आरोप लगाया गया है। इस मामले में एसपी ने आगे बताया कि, कांग्रेस नेता पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 152 (भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने वाले कृत्य) और 353(1)(ए) (सार्वजनिक शरारत करने वाले बयान) के तहत मामला दर्ज किया गया था और इसी के आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें: Purse Snatched By Monkey: वृंदावन में शरारती बंदरों ने मचाया उत्पात, 20 लाख रुपये के हीरों से भरा बैग छीना, कारनामा देख चकराया पुलिस का माथा 

पुलिस ने कांग्रेस नेता को किया गिरफ्तार

Congress Leader Rajesh Soni Arrested:  पुलिस अधीक्षक भरतसिंह टांक ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, ”कांग्रेस नेता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के बाद राज्य सीआईडी ​​की साइबर अपराध शाखा ने पिछले महीने भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादी ठिकानों को नष्ट करने के लिए शुरू किए गए अभियान पर विवादास्पद पोस्ट करने के लिए सोनी को गिरफ्तार कर लिया।”

शीर्ष 5 समाचार