नई दिल्ली : Sonali Phogat murder case : भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट की मौत के बाद से ही गोवा पुलिस लगातार जांच कर रही है और आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है। इसी कड़ी में अंजुना पुलिस ने शनिवार को एक और ड्रग्स पेडलर को गिरफ्तार किया है। सोनाली फोगाट हत्याकांड मामले में अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए ड्रग्स पेडलर की पहचान रामा के तौर पर की गई है। इस मामले में अन्य आरोपी सुधीर सांगवान से पूछताछ के दौरान पुलिस को कई अहम जानकारियां हासिल हुईं। इसी के आधार पर कार्रवाई करते हुए ड्रग्स पेडलर रामा की गिरफ्तारी संभव हुई है।
यह भी पढ़े : सिर के बाईं ओर होता है दर्द? तो इसे ना करें नज़र अंदाज, हो सकते हैं इस बीमारी के लक्षण
Sonali Phogat murder case : पुलिस ने अब तक की जांच में पाया है कि ड्रग्स की सप्लाई दत्ताप्रसाद गोनकर ने की थी। वह Hotel Grand Leoney Resort में एक रूम ब्वॉय के तौर पर काम करता है। अंजुना में बने इसी रिसॉर्ट में सोनाली फोगाट रुकी थीं। पुलिस ने NDPS Act की धारा- 22(b), 29 और 25 के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले में कर्लीज रेस्टोरेंट के मालिक एडविन न्यून्स और दत्ताप्रसाद गोनकर की गिरफ्तारी हो चुकी है। वहीं सोनाली फोगाट के पीए सुधीर सांगवान और अन्य आरोपी सुखविंदर सिंह को गिरफ्तार किया जा चुका है।
Sonali Phogat murder case : सोनाली फोगाट के परिजन आज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिलेंगे। सोनाली के परिजन हिसार से चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए हैं। संभावना है कि सीएम से देर रात तक मुलाकात हो सकती है। सोनाली के परिजन मुख्यमंत्री से मिलकर मामले की जांच सीबीआई से करवाए जाने की मांग कर सकते हैं।