Live Viral Video: सीधे ऑपरेशन थियेटर तक आ पहुंची पुलिस की जीप.. मरीजों में मचा हड़कंप.. इस आरोपी को फ़िल्मी स्टाइल में उठा लाई पुलिस, देखें Video
इस बारें में पुलिस का कहना है कि आरोपी नर्सिंग ऑफिसर सतीश कुमार मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला है। उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर हिरासत में ले लिया गया है।
Police jeep reached AIIMS general ward ऋषिकेश एम्स पुलिस वायरल वीडियो
ऋषिकेश: AIIMS ऋषिकेश में महिला चिकित्सक से छेड़खानी के आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने अपनी गाड़ी चौथी मंजिल पर चढ़ा दी। जानकारी मुताबिक एम्स ऋषिकेश के ऑपरेशन थिएटर में सर्जरी चल रही थी। (Police jeep reached AIIMS general ward) उसी दौरान सर्जरी विभाग में तैनात महिला डॉक्टर के साथ नर्सिंग ऑफिसर सतीश कुमार ने छेड़छाड़ कर दी थी।
पुलिस जब छेड़छाड़ के आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची तो गाड़ी को इमरजेंसी वार्ड के अंदर घुसा दी। जिसके कारण के बैड और स्ट्रेचर हटाने पड़े लेकिन पुलिस की गाड़ी नहीं रुकी।
ऋषिकेश एम्स पुलिस वायरल वीडियो
इस बारें में पुलिस का कहना है कि आरोपी नर्सिंग ऑफिसर सतीश कुमार मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला है। उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर हिरासत में ले लिया गया है। इस पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। (Police jeep reached AIIMS general ward) उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने भी घटना को लेकर एम्स प्रशासन से मुलाकात की थी और मामले में जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
▶️ऋषिकेश AIIMS का वीडियो वायरल
▶️कार लेकर मरीजों के बीच इमरजेंसी वार्ड में घुसी पुलिस
▶️महिला डॉक्टर से छेड़छाड़ की शिकायत पर पहुंची पुलिस
▶️ सिक्योरिटी गार्ड सीटी बजाकर मरीजों के स्ट्रेचर हटाते रहे
▶️वार्ड में मरीजों के बीच पुलिस की कार ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल… pic.twitter.com/tLXV4kVpxK— IBC24 News (@IBC24News) May 23, 2024

Facebook



