हमसे लड़ रहे राजनीतिक दल के पास धन-बल, केंद्रीय एजेंसियां, हमारे पास जन समर्थन : अभिषेक बनर्जी

हमसे लड़ रहे राजनीतिक दल के पास धन-बल, केंद्रीय एजेंसियां, हमारे पास जन समर्थन : अभिषेक बनर्जी

  •  
  • Publish Date - October 18, 2023 / 10:50 PM IST,
    Updated On - October 18, 2023 / 10:50 PM IST

कोलकाता, 18 अक्टूबर (भाषा) तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने बुधवार को कहा कि दुनिया में कोई ताकत उन लोगों को नहीं हरा सकती जिन्हें जनता का समर्थन प्राप्त है।

दक्षिण 24 परगना जिले के बज बज में दुर्गा पूजा के अवसर पर एक सभा में भाग लेते हुए अभिषेक ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का नाम लिए बगैर कहा कि हमसे लड़ रहे एक राजनीतिक दल के पास धन, बल, केंद्रीय एजेंसियां, आयकर, निर्वाचन आयोग तथा मीडिया हैं जबकि तृणमूल कांग्रेस के पास जन समर्थन है।

डायमंड हार्बर से सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा, ‘‘कोई भी साजिश, बदनामी, राक्षस या तानाशाह हमें नहीं हरा सकते क्योंकि हमारे पास जन समर्थन हैं…हमारे पास सब कुछ है क्योंकि लोग हमारे साथ हैं।’’

भाषा गोला रंजन

रंजन