प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी से मुलाकात की

प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी से मुलाकात की

  •  
  • Publish Date - July 13, 2021 / 11:57 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

नयी दिल्ली, 13 जुलाई (भाषा) चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की।

सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। दोनों की मुलाकात ऐसे समय हुई है, जब कांग्रेस की पंजाब इकाई में कलह चल रही है। प्रशांत किशोर को पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कुछ महीने पहले अपना प्रमुख सलाहकार नियुक्त किया था।

खबर है कि राहुल गांधी और प्रशांत किशोर की मुलाकात के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा, पार्टी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल और कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश रावत भी मौजूद थे।

भाषा हक

हक दिलीप

दिलीप