संभल की शाही ईदगाह में ईद की नमाज के लिये तैयारियां पूरी

संभल की शाही ईदगाह में ईद की नमाज के लिये तैयारियां पूरी

  •  
  • Publish Date - March 30, 2025 / 08:28 PM IST,
    Updated On - March 30, 2025 / 08:28 PM IST

संभल (उप्र), 30 मार्च (भाषा) संभल की शाही ईदगाह में सोमवार सुबह नौ बजे ईद-उल-फित्र की नमाज अदा की जाएगी। उप जिलाधिकारी वंदना मिश्रा ने शाही ईदगाह का दौरा करके तैयारियों का जायजा लिया।

शाही ईदगाह के इमाम हजरत गाजी अशरफ हमीदी ने रविवार को बताया कि शाही ईदगाह में ईद-उल-फित्र की नमाज सुबह नौ बजे अदा की जाएगी। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

संभल की उपजिलाधिकारी वंदना मिश्रा ने बताया कि कल ईद के मद्देनजर उन्होंने ईदगाह का दौरा किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

उन्होंने बताया कि नमाज के लिए साफ-सफाई और बाकी व्यवस्था को देखने के लिए आज वह अपनी टीम के साथ आई थीं।

नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी मणिभूषण तिवारी ने बताया कि नगर पालिका परिषद ईद के त्योहार को लेकर पूरी तरह मुस्तैद है और सभी मस्जिदों में भी सफाई तथा पेयजल की व्यवस्था के लिए पानी के टैंकर लाये गये हैं।

भाषा सं सलीम खारी

खारी