राष्ट्रपति कोविंद ने जो बाइडेन को अमेरिकी राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी

राष्ट्रपति कोविंद ने जो बाइडेन को अमेरिकी राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी

  •  
  • Publish Date - November 7, 2020 / 08:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

नयी दिल्ली, सात नवंबर (भाषा) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को डेमोक्रेट नेता जो बाइडेन को अमेरिकी राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी और कहा कि वह भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत करने के लिए उनके साथ मिलकर कार्य करने को उत्सुक हैं।

कोविंद ने ट्वीट किया, ”अमेरिकी राष्ट्रपति चुने जाने पर जोसेफ आर. बाइडेन को और उपराष्ट्रपति चुने जाने पर कमला हैरिस को मेरी तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं। मैं उनके सफल कार्यकाल की कामना करता हूं।”

जो बाइडेन शनिवार को अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में विजेता बनकर उभरे। वह अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति होंगे।

भाषा शफीक मानसी

मानसी