‘मैं भी झुग्गी में जाकर जनता के साथ रहूंगी और…’ महिला आयोग की अध्यक्ष का बड़ा ऐलान

President Swati Maliwal will go to the slum and stay with the public स्वाति मालीवाल ने पब्लिक टॉयलेट्स में गंदगी को देखते हुए बड़ा ऐलान किया।

  •  
  • Publish Date - April 12, 2023 / 04:17 PM IST,
    Updated On - April 12, 2023 / 04:19 PM IST

Swati Maliwal will go to the slum and stay with the public: नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने पब्लिक टॉयलेट्स में भयानक गंदगी को देखते हुए एक बड़ा ऐलान किया। उन्होंने एमसीडी के अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी है। दिल्ली के नरेला के ​झुग्गियों में पब्लिक टॉयलेट्स के बुरे हाल का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने एमसीडी अधिकारियों को अल्टीमेटम देते कहा कि अगर हफ्ते भर में सफाई नहीं हुई तो मैं झुग्गी में जाकर जनता के साथ रहूंगी और खुद टॉयलेट की सफाई करवाउंगी।

Read more: ‘उस शादी में सभी लोग कपड़े उतार रहे थे और…’ एक्ट्रेस ने शेयर की खौफनाक आपबीती 

MCD को दी चेतावनी

बता दें कि दिल्ली में अधिकांश स्थानों पर पब्लिक टॉयलेटों की हालत काफी खराब है। इसी क्रम में स्वाती नरेला इलाके में स्थित MCD शौचालयों का जायजा लेने पहुंची थीं। उनका कहना है कि छोटी-छोटी बच्चियां ऐसे शौचालयों में जाने को मजबूर हैं। ये अधिकारी जनता के टैक्स से मोटी तनसख्वाह लेते हैं और जनता को मरने के लिए छोड़ देते हैं।

Read more: AAI Recruitment 2023: बिना परीक्षा के सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका, मिलेगी तगड़ी सैलरी, जानिए कैसे करें आवेदन

Swati Maliwal will go to the slum and stay with the public: उन्होंने कहा कि अब नए सिरे से एमसीडी के अधिकारियों की जवाबदेही तय होगी। इतना ही नहीं, उन्होंने एमसीडी के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर टॉयलेट्स के हालात नहीं सुधरे तो वह खुद झुग्गियों में जाकर रहेंगी और लोगों के साथ मिलकर सफाई अभियान चलवाएंगी।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें