‘उस शादी में सभी लोग कपड़े उतार रहे थे और…’ एक्ट्रेस ने शेयर की खौफनाक आपबीती

couple dancing nude in wedding इस किताब में कुबरा में अपने करियर से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया है। कुबरा बुरी तरह डर गई थीं।

  •  
  • Publish Date - April 12, 2023 / 03:54 PM IST,
    Updated On - April 12, 2023 / 03:54 PM IST

couple dancing nude in wedding

couple dancing nude in wedding : मुंबई। ओटीटी की फेमस एक्ट्रेस कुबरा सैत अपनी बोल्डनेस और बेबाक बयानों को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। फिलहाल कुबरा अपनी आत्मकथा ‘ओपन बुक: नॉट ए मेमॉर’ को लेकर लाइम-लाइट में आ गई हैं। इस किताब में कुबरा में अपने करियर से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया है। ‘फर्जी’ एक्ट्रेस ने बताया कि, कैसे वो एक बार मालदीव में एक वेडिंग की होस्ट बनकर बुरी तरह फंस गई थीं। इस शादी में मेहमान सरेआम कपड़े उतारकर नाच रहे थे जिसे देख कुबरा बुरी तरह डर गई थीं।

Read more: Khargone News: इस मांग को लेकर नगरवासियों ने बुलंद की आवाज, चिलचिलाती गर्मी में रैली निकालकर SDM को सौंपा ज्ञापन 

अडल्ट वेडिंग में फंस गईं कुबरा

‘सैक्रेड गेम्स’ एक्ट्रेस कुबरा सैत ने हाल में अपनी जिंदगी से जुड़ा एक खौफनाक एक्सपीरियंस शेयर किया है। उन्होंने बताया कि, उन्हें एक शादी में होस्ट बनने के लिए अप्रोच किया गया था जिसके लिए एक्ट्रेस मान गई और टिकिट बुक करके मालदीव चले गईं। यहां पहले तो कुबरा को अपने लिए अलग रूम मिलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कुबरा ने किताब ने लिखा, लग्जरी डेस्टिनेशन पर ये शादी हो रही थी जहां मुझे अलग रूम नहीं दिया। मुझे एक बोट पर दूसरे एंटरटेनर्स के साथ अडजस्ट करने की सलाह दी गई। फिर काफी बहस होने के बाद मुझे करीब 800 डॉलर में एक अलग रूम मिल पाया।

वहां सब कपड़े उतार रहे थे

couple dancing nude in wedding : इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने फिर अजीबों-गरीब शादी को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए। कुबरा बताती हैं, मालदीव में हो रही उस लग्जरी वेडिंग की संगीत सेरेमनी किसी अडल्ट स्ट्रिप शो जैसी लग रही थी। हर कोई आते ही कपड़े उतार रहा था। लड़के-लड़कियां सभी न्यूड होकर नाच रहे थे और एक-दूसरे को किस कर रहे थे। वहां मौजूद मेहमान एंटरटेनर्स के तौर पर आई लड़कियों के ब्लाउज में पैसे भर रहे थे और वो बदले में उन पर किसेज की बरसात कर रही थीं।’

Read more: MBBS छात्रा से इस चीज की डिमांड कर रहा था युवक, इनकार करने पर खोया आपा, फिर… 

इतना ही नहीं शादी में होस्ट बनकर गईं कुबरा की अटेंशन पाने के लिए उनपर एक बुजुर्ग ने वाइन गिरा दी थी। एक्ट्रेस ने उस बूढ़े आदमी को फटकार लगाई थी। एक्ट्रेस ने कहा कि ये सब देखना बहुत खौफनाक था।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें