बाराबंकी (उप्र), 26 अगस्त (भाषा) बाराबंकी जिले के कुर्सी क्षेत्र के एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय के 65 वर्षीय रसोइये को दो छात्रों के यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि सोमवार को पीड़ित छात्रों के परिजनों की शिकायत पर रसोइये नगेसर के विरुद्ध अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
परिजन के अनुसार आरोपी रसोइया स्कूल के 11 वर्षीय दो छात्रों का यौन शोषण कर रहा था। आरोप है कि वह स्कूल की छुट्टी के बाद छात्रों को बुलाकर शौचालय में उनका यौन उत्पीड़न करता था।
पुलिस ने कहा, ‘‘आरोपी बच्चों को धमकी देता था कि अगर किसी को बताया तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। स्कूल के कुछ छात्रों ने 23 अगस्त को रसोइये को फिर गलत हरकत करते देखा और परिजनों को बताया।’’
अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी क्षेत्र) विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। छात्रों और परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
भाषा सं सलीम शोभना खारी
खारी