Prime Minister Narendra Modi reached Kanyakumari
रायपुर ब्रेकिंग,
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय चिंतन शिविर में होंगे शामिल,
सुबह 9:30 बजे आईआईएम पहुंचेंगे सीएम साय,
मंत्रियों के गुड गवर्नेंस की लगेगी मास्टर क्लास,
IIM देगा गुड गवर्नेंस की मंत्रियों को ट्रेनिंग,
राज्य के विकास और सिस्टम में स्किल डेवलपमेंट की होगी चर्चा
योजना का सही ढंग से क्रियान्वयन और मैनेजमेंट के सिखाए जाएंगे गुण
आईआईएम में ही रात्रि विश्राम करेंगे मुख्यमंत्री
इंदौर : मुंबई का आरिफ बेग शारजाह से ला रहा था सोना
इंदौर विमानतल पर जांच में पकड़ाया सोना
मोबाइल चार्जर और ईयर पॉड में छुपा कर लाया था सोना
रोडियम प्लेटेड 80.290 ग्राम सोना चार्जर और ईयर पॉड में छुपाया था
एक लैपटॉप और दो आइफोन भी बरामद
बलरामपुर-
उप स्वास्थ्य केंद्र में चिकन और दारू पार्टी का मामला
सेरेंगदाग उप स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ RHO निलंबित
RHO सुनील मिंज को CMHO ने किया निलंबित
कलेक्टर के निर्देश पर हुई कार्रवाई
IBC24 ने प्रमुखता से दिखाई थी खबर
खबर दिखाए जाने के 6 घंटे बाद हुई कार्रवाई
बिलासपुर-
बिलासा देवी एयरपोर्ट में यात्रियों ने मंचाया हंगामा
दिल्ली से आने वाली फ्लाइट में नहीं आया लगेज
लगेज नहीं आने पर दो दिन से परेशान थे यात्री
एयर कंपनी के अधिकारी,कर्मचारियों के रवैये से भड़का आक्रोश
फ्लाइट में हिट वेव की स्थिति बताकर छोड़ दिया गया था लगेज
जबलपुर - राह चलते दंपति और बाइक सवार में मारपीट
बच्चे को बाइक की टक्कर लगने पर पिता ने पकड़ी थी बाइक सवार की कॉलर
कुछ देर बाद दोस्तों के साथ पहुंचे बाइक सवार ने की दम्पत्ति से मारपीट
सरेराह विवाद और मारपीट का वीडियो आया सामने
बस स्टैंड चौकी क्षेत्र के पास तीन पत्ती इलाके की घटना।
पखांजूर-
मुखबिरी के शक में ग्रामीण की हत्या का मामला
नक्सलियों ने 5 मार्च को की थी ग्रामीण की हत्या
हत्या कर आलदण्ड गांव के पास शव को दफनाया था
पुलिस आज घोर नक्सल क्षेत्र आलदण्ड पहुंची
ग्रामीण के शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए कांकेर भेजा
इस क्षेत्र में नक्सलियों से हुई थी मुठभेड़, 29 नक्सली हुए थे ढेर
छोटे बेठिया थाना क्षेत्र का मामला
कस्टम मिलिंग घोटाला मामला.....
खरोरा के बालाजी राइस मिल संचालक के यहां ED की दबिश.....
मिल संचालक और परिजनों से ED ने की पूछताछ.....
उसना और अरवा चावल की मिल समेत एक्सपोर्ट का काम है संचालक का
कांग्रेसी नेता के करीबी है राइस मिल संचालक
मामले में मार्कफेड रोशन चंद्राकर और md मनोज सोनी से कर रही है पूछताछ
अखनूर में बस दुर्घटना के कारण लोगों की मौत से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द ठीक हो जाएं। प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये दिए जाएंगे। घायलों को एक लाख रुपए दिए जाएंगे. 50,000: पीएमओ
पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "लालू प्रसाद यादव ने 15 साल में कोई काम नहीं किया इसलिए लालू प्रसाद यादव के भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा पहले भी लड़ती रही है और आज भी लड़ेगी...बिहार की जनता 40 की 40 सीट प्रधानमंत्री मोदी को देने वाली है। 4 जून को परिणाम आएगा और नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे..."
हरिद्वार: उत्तराखंड के DGP अभिनव कुमार ने कहा, "चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 14 लाख को पार कर चुकी है। यह अपने आप में अभूतपूर्व मानक है...हमने इसके लिए व्यापक प्रबंध भी किए हैं...हरिद्वार और देहरादून में हमने अपंजीकृत यात्रियों को रोकने और उनका पंजीकरण करने की तैयारी की है...मैं सभी यात्रियों से आग्रह करता हूं कि अपना पंजीकरण अवश्य कराएं..."
पटना: LJP (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, "चौंकाने वाले नतीजे आएंगे, 2019 से ज़्यादा 2024 में चौकेंगे... ये मटन पार्टी करेंगे क्योंकि 4 जून के बाद इनके पास कोई काम नहीं बचेगा... प्रधानमंत्री तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। बिहार की 40 की 40 सीटें हम जीत रहे हैं..."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के कन्याकुमारी में भगवती अम्मन मंदिर में प्रार्थना की। वे 30 मई की शाम से 1 जून की शाम तक ध्यान करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उसी स्थान पर ध्यान(ध्यान मंडपम में) करेंगे, जहां स्वामी विवेकानंद ने ध्यान किया था।
दिल्ली: JD(S) से निलंबित सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा, "विदेश मंत्रालय ने प्रज्वल रेवन्ना के राजनयिक पासपोर्ट को रद्द करने के लिए पासपोर्ट अधिनियम 1967 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। पासपोर्ट धारक को 23 मई को एक कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, 10 दिन के अंदर उन्हें जवाब देना है। हम लोग उनके जवाब का इंतजार कर रहे हैं और जवाब मिलने के बाद हम आगे की कार्रवाई करेंगे।''
अखनूर बस दुर्घटना | बस के गहरी खाई में गिर जाने से 21 लोगों की मृत्यु हो गई है और 40 लोग घायल हुए हैं। शवों को उप जिला अस्पताल (SDH) अखनूर ले जाया गया है। बचाव अभियान जारी है: जम्मू-कश्मीर पुलिस
दुमका, झारखंड: JMM सांसद महुआ माजी ने कहा, "चुनाव अभियान शानदार रहा, INDIA गठबंधन की रैली में जनता का जन सैलाब उमड़ा है, जीत INDIA गठबंधन की होगी... आने वाले दिनों में एक बहुत बड़ा बदलाव होगा। झारखंड में हम इस बार बड़ी कामयाबी हासिल करने जा रहे हैं..."
शराब घोटाले मामले से जुड़ी बड़ी खबर
नोएडा में नकली होलो ग्राम मामले में दर्ज FIR के इन्वेस्टिगेशन आफिसर प्रोडक्टशन वारंट लेकर पहुचे थे कोर्ट
स्पेशल कोर्ट में प्रोडक्शन वारंट को लेकर नोएडा पुलिस ने आवेदन पेश किया है।
कोर्ट में 12 जून को होगी सुनवाई
शराब घोटाले मामले में अनवर ढेबर, रिटायर्ड आईएएस अनिल टुटेजा और अन्य आरोपियों को लेकर जाएगी पुलिस
दिल्ली: बिश्केक के हालात पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा, "बिश्केक में स्थिति सामान्य बनी हुई है। दो सप्ताह पहले, दूसरे देशों के विदेशी छात्रों से जुड़ी कुछ घटनाएं घटीं, जिससे हमारे छात्र चिंतित थे। हमारी दूतावास ने तुरंत भारतीय छात्रों से उनकी सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करने के लिए संपर्क किया। उन्होंने उनकी सहायता के लिए 24X7 हेल्पलाइन खोलीं। उन्होंने अपनी भलाई सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय अधिकारियों और विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ भी मामला उठाया। दिल्ली और बिश्केक के बीच और अल्माटी के माध्यम से डेली डायरेक्ट फ्लाइट उन छात्रों के लिए उपलब्ध हैं जो गर्मी की छुट्टियों में घर जाना चाहते हैं। हमारा दूतावास भारतीय छात्रों की सहायता के लिए प्रतिबद्ध है।"
दिल्ली: लाहौर घोषणा पत्र पर नवाज शरीफ की टिप्पणी पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा, " आप इस मुद्दे पर हमारी स्थिति से अवगत हैं। हमने देखा है कि पाकिस्तान में भी वास्तविकता पर आधारित नजरिया सामने आ रहा है।"
#WATCH दिल्ली: लाहौर घोषणा पत्र पर नवाज शरीफ की टिप्पणी पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा, " आप इस मुद्दे पर हमारी स्थिति से अवगत हैं। हमने देखा है कि पाकिस्तान में भी वास्तविकता पर आधारित नजरिया सामने आ रहा है।" pic.twitter.com/MiMEbDElbt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 30, 2024
इंदौर-- केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान
सभी दल को संपूर्ण हक है सपने देखने का
इस बार एक नया कीर्तिमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी और एनडीए गठबंधन दोनों एक साथ मिलकर रंचेगी
विवेकानंद रॉक मेमोरियल में प्रधानमंत्री के ध्यान लगाने पर विपक्ष के बयान पर सिंधिया ने किया पलटवार
पीएम के तमिलनाडु यात्रा पर हो रही सियासत पर सिंधिया का जवाब
कांग्रेस को हर धार्मिक विषय पर आपत्ति है और ये आश्चर्य की बात है कांग्रेस को खुद पर आपत्ति क्यों नहीं हैं
देश की जनता अपना मत दे चुकी हैं
140 करोड़ जनता का अटूट विश्वास प्रधानमंत्री पर हैं
जबलपुर- 20 हजार रुपए रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार
लोकायुक्त पुलिस ने शहपुरा में पदस्थ पटवारी सुनील दुबे को दबोचा
शहपुरा तहसील कार्यालय के पीछे कम्प्यूटर दुकान में हुई ट्रैप कार्यवाई
कम्प्यूटर दुकान संचालक सौरभ अग्रवाल को भी बनाया गया सहआरोपी
कृषि भूमि का सीमांकन करने मांगी गई थी 30 हज़ार रु की रिश्वत
इंदौर: बस ड्राइवर और यात्री के बीच आपस में हुई मारपीट
पैसेंजर पति पत्नी के साथ ड्राइवर का विवाद
बस लेट आने और समय पर नहीं ले जाने पर यात्री ने ली थी आपत्ति
गंगवाल बस स्टैंड की घटना
श्रीनाथ ट्रैवल के बस ड्राइवर ने कि पति पत्नि के साथ मारपीट
बाद में ड्राइवर की भी हुई जमकर पिटाई
पति पत्नी ने छत्रीपुरा थाने पर दर्ज करवाई शिकायत
पुलिस मामले की जॉच में जुटी
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मुझे याद है, मेरे नामांकन वाले दिन युवा पीढ़ी बहुत उत्साहित थी। अब यही उत्साह हर बूथ पर दिखे, मेरा यही आग्रह है। अब काशी के विकास को नई ऊंचाई देने का अवसर है, ये तभी हो पाएगा जब काशी के लोग 1 जून को अधिक से अधिक मतदान करेंगे। काशी के युवा, नारी शक्ति और किसानों से विशेष आग्रह है। आप लोगों का एक-एक वोट मेरी शक्ति को बढ़ाएगा, मुझे नई ऊर्जा देगा। आप लोगों को याद रखना है कि पहले मतदान फिर जलपान।"
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मुझे याद है, मेरे नामांकन वाले दिन युवा पीढ़ी बहुत उत्साहित थी। अब यही उत्साह हर बूथ पर दिखे, मेरा यही आग्रह है। अब काशी के विकास को नई ऊंचाई देने का अवसर है, ये तभी हो पाएगा जब काशी के लोग 1 जून को अधिक से अधिक मतदान करेंगे। काशी… pic.twitter.com/ihZdrU5Eni
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 30, 2024
बिलासपुर-
नशे में धुत युवकों ने की आरक्षक से झूमाझटकी
वाहन चेकिंग के दौरान आरक्षक से युवकों ने की झूमाझटकी
रिवर व्यू के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे पुलिसकर्मी
शराब के नशे में थे बाइक सवार तीनों युवक
पुलिस ने आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
सिटी कोतवाली पुलिस की कार्रवाई
जशपुर-
पुलिस ने दो साइबर ठगों को किया गिरफ्तार
PM आवास के नाम पर की लाखों की ठगी
बायोमेट्रिक मशीन में फिंगर लगवा कर की ठगी
बायोमेट्रिक मशीन समेत लैपटॉप किया गया जब्त
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ किया मामला दर्ज
कुनकुरी थाना क्षेत्र का मामला
छिंदवाड़ा-
गौ तस्करी को लेकर कांग्रेस MLA विजय चौरे का बयान
महाराष्ट्र का कोई भी तस्कर मेरी विस क्षेत्र में नहीं घुसेगा: विजय चौरे
सौसर के रास्ते महाराष्ट्र गौ तस्करी की शिकायत मिलने पर पहुंचे थे थाने
पैदल रास्ते सैकड़ों की संख्या में पार किए जाते हैं गोवंश
मौके पर पुलिस कर्मचारियों से विधायक में झड़प
कहा मेरे विधानसभा क्षेत्र में नहीं होगी को तस्करी
अम्बिकापुर-
पासपोर्ट ऑफिस में ACB का छापा
जूनियर पासपोर्ट असिस्टेंट ऑफिसर रिश्वत लेते गिरफ्तार
संकट मोचन राय रिश्वत लेते गिरफ्तार
पासपोर्ट वेरिफिकेशन के नाम पर मांग रहा था रिश्वत
8 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथो पकड़ा
एक सप्ताह में ACB की दूसरी बड़ी कार्रवाई
चिरमिरी- बिजली कटौती से लोग परेशान
बैकुंठपुर, मनेंद्रगढ़, जनकपुर और चिरमिरी में हो रही कटौती
मेंटेनेंस और फाल्ट के नाम पर की जा रही है कटौती
बिजली विभाग के कार्यालय पहुंचकर जताई नाराजगी
पार्षदों, व्यापारियों ने बिजली विभाग को सौंपा ज्ञापन
गर्मी में हो रही बिजली कटौती को बंद करने की मांग की
अंबिकापुर- अपडेट
सेंट्रल जेल से मेडिकल कालेज जाते समय फरार हुआ बंदी गिरफ्तार
लुण्ड्रा थाना क्षेत्र में किया गया गिरफ्तार
अस्पताल ले जाते एंबुलेंस से कूदकर हुआ था फरार
बीमारी का बहाना बनाकर फरार हआ था बंदी
मामले में दो जेल प्रहरी को किया गया निलंबित
लापरवाही बरतने के मामले में किया गया निलंबित
24 घंटे के भीतर पुलिस को मिली सफलता
हत्या के मामले में विचाराधीन बंदी था जेल में बंद
केंद्रीय जेल अंबिकापुर का मामला
सूरजपुर- बिजली ने बढ़ाई ग्रामीणों की मुश्किलें
बिहारपुर इलाके में लगभग 6 घंटे से बिजली गुल
अस्पताल में बिजली नहीं होने से मरीजों का बुरा हाल
43 डिग्री सेल्सियस तापमान से परेशान हुए मरीज
PHC में नहीं है जनरेटर या इनवर्टर की व्यवस्था
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीज के परिजनों का आक्रोश
भाटापारा-
मत्स्य विभाग निरीक्षक संजय चंद्रवंशी का शराब पीकर हंगामा
बस स्टैंड पर खड़ी गाड़ी को मारी टक्कर
वाहन सवार बच्चे बाल-बाल बचे, पास खड़े व्यक्ति को आई चोट
आरोपी युवक ने लोगों के साथ की मारपीट
आरोपी ने बताया अपने आप को सिमगा थानेदार
आरोपी वर्तमान में बलौदाबाजार में है कार्यरत
आरोपी युवक के खिलाफ थाने में मामला दर्ज
भाटापारा शहर थाना क्षेत्र का मामला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ध्यान पर सवाल उठने वाले कांग्रेस नेताओं को बीजेपी का जवाब....
प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल का पलटवार...
कांग्रेस ने सदेव देश में तुष्टिकरण की राजनीति की है...
अब हिंदुत्व पर प्रहार करने लगे है...
ध्यान हो,मंदिर जाना हो सनातन की परंपराएं कांग्रेस को कभी नही भायी है...
इसलिए कांग्रेस को जनता ने अस्वीकार कर किया दिया...
लक्ष्मण सिंह का स्वागत करता हूं लक्ष्मण सिंह ने विकृत मानसिकता को स्वीकारा....
कब तक लक्ष्मण सिंह विकृत मानसिकता वाले दल में खड़े रहेंगे....
लक्ष्मण सिंह जी गुल खाए और गुलगुले से परेज करें यह नीति कब तक चलाएंगे...
कांग्रेस के 7 लाख कार्यकर्ताओं ने जो फैसला लिया उसी तरह लक्ष्मण सिंह को भी फैसला लेना चाहिए...
पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "आज प्रचार का अंतिम दिन है... इस बार INDIA की सरकार बनने जा रही है। हम लोग 300 सीटें पार कर रहे हैं। पीएम मोदी को उनकी तीन 'महबूबा' बेरोजगारी, गरीबी और महंगाई चुनाव हरवा रही हैं..." उन्होंने आगे कहा, "जब से हमने कहा है कि 4 जून के बाद हमारे चाचा(नीतीश कुमार) अपनी पार्टी को बचाने के लिए कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं, तब से वे प्रचार में नहीं निकले हैं। प्रशासन का काम गवर्नर देख रहे हैं... ये चीजें दिखाती हैं कि 4 के बाद कुछ बड़ा होगा।"
#WATCH पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "आज प्रचार का अंतिम दिन है... इस बार INDIA की सरकार बनने जा रही है। हम लोग 300 सीटें पार कर रहे हैं। पीएम मोदी को उनकी तीन 'महबूबा' बेरोजगारी, गरीबी और महंगाई चुनाव हरवा रही हैं..."
उन्होंने आगे कहा, "जब… pic.twitter.com/u7K2XS21Dm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 30, 2024
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री और आरपीआई (ए) प्रमुख रामदास अठावले ने कहा, "...पीएम मोदी को ध्यान करने का अधिकार है, क्योंकि वह कन्याकुमारी जा रहे हैं जो देश का एक महत्वपूर्ण शहर है। मुझे लगता है कि आदर्श आचार संहिता का कोई उल्लंघन नहीं हुआ है। विपक्ष के लोग पीएम मोदी जो कुछ भी करते हैं, उसके खिलाफ बयानबाजी करते हैं..."
#WATCH | MoS Social Justice and Empowerment & RPI(A) chief Ramdas Athawale says, "...PM Modi has the right to go on meditation as he is going to Kanyakumari which is an important city of the country. I think there is no violation of the Model Code of Conduct. The people of… pic.twitter.com/XE1rIiqPEq
— ANI (@ANI) May 30, 2024
भोपाल....
मप्र विधानसभा के मानसून सत्र की अधिसूचना जारी...
मानसून सत्र 1 जुलाई से 19 जुलाई तक चलेगा...
मानसून सत्र में 14 बैठके होगी...
इस सत्र में मोहन सरकार का पूर्ण बजट भी आएगा...
IBC 24 ने अधिसूचना जारी होने के पहले बताई थी मानसून सत्र की तारीखे....
यह पूछे जाने पर कि 'क्या नवीन पटनायक के पास BJD द्वारा चुनावों में किए जा रहे वादों पर वीटो पावर है' ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा, "मुख्यमंत्री के रूप में मेरे पास सभी शक्तियां हैं और हमने राज्य के लोगों के लिए बहुत कुछ किया है। हम और भी बहुत कुछ करना चाहते हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "मैं हमेशा कैबिनेट मीटिंग की अध्यक्षता करता हूं। ऐसी एक भी कैबिनेट मीटिंग नहीं है जिसकी अध्यक्षता मैंने नहीं की हो..."
#WATCH यह पूछे जाने पर कि 'क्या नवीन पटनायक के पास BJD द्वारा चुनावों में किए जा रहे वादों पर वीटो पावर है' ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा, "मुख्यमंत्री के रूप में मेरे पास सभी शक्तियां हैं और हमने राज्य के लोगों के लिए बहुत कुछ किया है। हम और भी बहुत कुछ करना चाहते… pic.twitter.com/Ynt4x6XxYI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 30, 2024
INDIA Latest News & Updates 30th May 2024: तमिलनाडु | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कन्याकुमारी पहुंचे जहां वह 30 मई की शाम से 1 जून की शाम तक ध्यान करेंगे। पीएम मोदी उसी ध्यान मंडपम में दिन-रात ध्यान करेंगे, जहां स्वामी विवेकानन्द ने ध्यान किया था।
#WATCH तमिलनाडु | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कन्याकुमारी पहुंचे जहां वह 30 मई की शाम से 1 जून की शाम तक ध्यान करेंगे।
पीएम मोदी उसी ध्यान मंडपम में दिन-रात ध्यान करेंगे, जहां स्वामी विवेकानन्द ने ध्यान किया था। pic.twitter.com/4D2Yi1iCfH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 30, 2024
INDIA Latest News & Updates 30th May 2024: चंदौली (यूपी): रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “ये लोग आरक्षण को लेकर भ्रम पैदा कर रहे हैं, ये लोग कह रहे हैं कि बीजेपी आएगी तो पिछड़े वर्ग, अनुसूचित वर्ग का आरक्षण खत्म कर देगी। बीजेपी पहली पार्टी है जिसकी सरकार बनने के बाद OBC के लिए जो आरक्षण की व्यवस्था है उसको संवैधानिक मान्यता देने का काम यदि किसी ने किया तो हमारी सरकार ने किया है…INDIA गठबंधन वाले धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहते हैं..”
#WATCH चंदौली (यूपी): रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “ये लोग आरक्षण को लेकर भ्रम पैदा कर रहे हैं, ये लोग कह रहे हैं कि बीजेपी आएगी तो पिछड़े वर्ग, अनुसूचित वर्ग का आरक्षण खत्म कर देगी। बीजेपी पहली पार्टी है जिसकी सरकार बनने के बाद OBC के लिए जो आरक्षण की व्यवस्था है उसको… pic.twitter.com/wDnhskpjEA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 30, 2024
दिल्ली: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “हमें विश्वास है कि 4 जून 2024 को इस देश की जनता एक नई वैकल्पिक सरकार को जनादेश देगी। INDIA गठबंधन पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगा और हम सब मिलकर इस देश को एक समावेशी राष्ट्रवादी विकासवादी सरकार देंगे और हम सभी को साथ लेकर आगे बढ़ेंगे।” कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “आज शाम को 6 बजे चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा। 18वें लोकसभा का ये चुनाव लंबे समय तक याद रहेगा क्योंकि इस चुनाव में देश के हर नागरिक लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए एक साथ आए हुए हैं। पीएम और बीजेपी के प्रमुख नेताओं ने लोगों को धार्मिक और विभाजनकारी मुद्दों पर गुमराह करने की कोशिश की। इसके बावजूद लोगों ने फिर भी प्रमुख मुद्दों को चुना…कांग्रेस पार्टी हमेशा जनता के समस्याओं को लेकर सोचती है और उनके लिए काम करती भी है..”
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “आज शाम को 6 बजे चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा। 18वें लोकसभा का ये चुनाव लंबे समय तक याद रहेगा क्योंकि इस चुनाव में देश के हर नागरिक लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए एक साथ आए हुए हैं। पीएम और बीजेपी के प्रमुख… pic.twitter.com/GNpso3p74y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 30, 2024
रायपुर ब्रेकिंग,
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय चिंतन शिविर में होंगे शामिल,
सुबह 9:30 बजे आईआईएम पहुंचेंगे सीएम साय,
मंत्रियों के गुड गवर्नेंस की लगेगी मास्टर क्लास,
IIM देगा गुड गवर्नेंस की मंत्रियों को ट्रेनिंग,
राज्य के विकास और सिस्टम में स्किल डेवलपमेंट की होगी चर्चा
योजना का सही ढंग से क्रियान्वयन और मैनेजमेंट के सिखाए जाएंगे गुण
आईआईएम में ही रात्रि विश्राम करेंगे मुख्यमंत्री
इंदौर : मुंबई का आरिफ बेग शारजाह से ला रहा था सोना
इंदौर विमानतल पर जांच में पकड़ाया सोना
मोबाइल चार्जर और ईयर पॉड में छुपा कर लाया था सोना
रोडियम प्लेटेड 80.290 ग्राम सोना चार्जर और ईयर पॉड में छुपाया था
एक लैपटॉप और दो आइफोन भी बरामद
बलरामपुर-
उप स्वास्थ्य केंद्र में चिकन और दारू पार्टी का मामला
सेरेंगदाग उप स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ RHO निलंबित
RHO सुनील मिंज को CMHO ने किया निलंबित
कलेक्टर के निर्देश पर हुई कार्रवाई
IBC24 ने प्रमुखता से दिखाई थी खबर
खबर दिखाए जाने के 6 घंटे बाद हुई कार्रवाई
बिलासपुर-
बिलासा देवी एयरपोर्ट में यात्रियों ने मंचाया हंगामा
दिल्ली से आने वाली फ्लाइट में नहीं आया लगेज
लगेज नहीं आने पर दो दिन से परेशान थे यात्री
एयर कंपनी के अधिकारी,कर्मचारियों के रवैये से भड़का आक्रोश
फ्लाइट में हिट वेव की स्थिति बताकर छोड़ दिया गया था लगेज
जबलपुर - राह चलते दंपति और बाइक सवार में मारपीट
बच्चे को बाइक की टक्कर लगने पर पिता ने पकड़ी थी बाइक सवार की कॉलर
कुछ देर बाद दोस्तों के साथ पहुंचे बाइक सवार ने की दम्पत्ति से मारपीट
सरेराह विवाद और मारपीट का वीडियो आया सामने
बस स्टैंड चौकी क्षेत्र के पास तीन पत्ती इलाके की घटना।
पखांजूर-
मुखबिरी के शक में ग्रामीण की हत्या का मामला
नक्सलियों ने 5 मार्च को की थी ग्रामीण की हत्या
हत्या कर आलदण्ड गांव के पास शव को दफनाया था
पुलिस आज घोर नक्सल क्षेत्र आलदण्ड पहुंची
ग्रामीण के शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए कांकेर भेजा
इस क्षेत्र में नक्सलियों से हुई थी मुठभेड़, 29 नक्सली हुए थे ढेर
छोटे बेठिया थाना क्षेत्र का मामला
कस्टम मिलिंग घोटाला मामला.....
खरोरा के बालाजी राइस मिल संचालक के यहां ED की दबिश.....
मिल संचालक और परिजनों से ED ने की पूछताछ.....
उसना और अरवा चावल की मिल समेत एक्सपोर्ट का काम है संचालक का
कांग्रेसी नेता के करीबी है राइस मिल संचालक
मामले में मार्कफेड रोशन चंद्राकर और md मनोज सोनी से कर रही है पूछताछ
अखनूर में बस दुर्घटना के कारण लोगों की मौत से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द ठीक हो जाएं। प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये दिए जाएंगे। घायलों को एक लाख रुपए दिए जाएंगे. 50,000: पीएमओ
पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "लालू प्रसाद यादव ने 15 साल में कोई काम नहीं किया इसलिए लालू प्रसाद यादव के भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा पहले भी लड़ती रही है और आज भी लड़ेगी...बिहार की जनता 40 की 40 सीट प्रधानमंत्री मोदी को देने वाली है। 4 जून को परिणाम आएगा और नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे..."
हरिद्वार: उत्तराखंड के DGP अभिनव कुमार ने कहा, "चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 14 लाख को पार कर चुकी है। यह अपने आप में अभूतपूर्व मानक है...हमने इसके लिए व्यापक प्रबंध भी किए हैं...हरिद्वार और देहरादून में हमने अपंजीकृत यात्रियों को रोकने और उनका पंजीकरण करने की तैयारी की है...मैं सभी यात्रियों से आग्रह करता हूं कि अपना पंजीकरण अवश्य कराएं..."
पटना: LJP (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, "चौंकाने वाले नतीजे आएंगे, 2019 से ज़्यादा 2024 में चौकेंगे... ये मटन पार्टी करेंगे क्योंकि 4 जून के बाद इनके पास कोई काम नहीं बचेगा... प्रधानमंत्री तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। बिहार की 40 की 40 सीटें हम जीत रहे हैं..."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के कन्याकुमारी में भगवती अम्मन मंदिर में प्रार्थना की। वे 30 मई की शाम से 1 जून की शाम तक ध्यान करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उसी स्थान पर ध्यान(ध्यान मंडपम में) करेंगे, जहां स्वामी विवेकानंद ने ध्यान किया था।
दिल्ली: JD(S) से निलंबित सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा, "विदेश मंत्रालय ने प्रज्वल रेवन्ना के राजनयिक पासपोर्ट को रद्द करने के लिए पासपोर्ट अधिनियम 1967 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। पासपोर्ट धारक को 23 मई को एक कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, 10 दिन के अंदर उन्हें जवाब देना है। हम लोग उनके जवाब का इंतजार कर रहे हैं और जवाब मिलने के बाद हम आगे की कार्रवाई करेंगे।''
अखनूर बस दुर्घटना | बस के गहरी खाई में गिर जाने से 21 लोगों की मृत्यु हो गई है और 40 लोग घायल हुए हैं। शवों को उप जिला अस्पताल (SDH) अखनूर ले जाया गया है। बचाव अभियान जारी है: जम्मू-कश्मीर पुलिस
दुमका, झारखंड: JMM सांसद महुआ माजी ने कहा, "चुनाव अभियान शानदार रहा, INDIA गठबंधन की रैली में जनता का जन सैलाब उमड़ा है, जीत INDIA गठबंधन की होगी... आने वाले दिनों में एक बहुत बड़ा बदलाव होगा। झारखंड में हम इस बार बड़ी कामयाबी हासिल करने जा रहे हैं..."
शराब घोटाले मामले से जुड़ी बड़ी खबर
नोएडा में नकली होलो ग्राम मामले में दर्ज FIR के इन्वेस्टिगेशन आफिसर प्रोडक्टशन वारंट लेकर पहुचे थे कोर्ट
स्पेशल कोर्ट में प्रोडक्शन वारंट को लेकर नोएडा पुलिस ने आवेदन पेश किया है।
कोर्ट में 12 जून को होगी सुनवाई
शराब घोटाले मामले में अनवर ढेबर, रिटायर्ड आईएएस अनिल टुटेजा और अन्य आरोपियों को लेकर जाएगी पुलिस
दिल्ली: बिश्केक के हालात पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा, "बिश्केक में स्थिति सामान्य बनी हुई है। दो सप्ताह पहले, दूसरे देशों के विदेशी छात्रों से जुड़ी कुछ घटनाएं घटीं, जिससे हमारे छात्र चिंतित थे। हमारी दूतावास ने तुरंत भारतीय छात्रों से उनकी सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करने के लिए संपर्क किया। उन्होंने उनकी सहायता के लिए 24X7 हेल्पलाइन खोलीं। उन्होंने अपनी भलाई सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय अधिकारियों और विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ भी मामला उठाया। दिल्ली और बिश्केक के बीच और अल्माटी के माध्यम से डेली डायरेक्ट फ्लाइट उन छात्रों के लिए उपलब्ध हैं जो गर्मी की छुट्टियों में घर जाना चाहते हैं। हमारा दूतावास भारतीय छात्रों की सहायता के लिए प्रतिबद्ध है।"
दिल्ली: लाहौर घोषणा पत्र पर नवाज शरीफ की टिप्पणी पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा, " आप इस मुद्दे पर हमारी स्थिति से अवगत हैं। हमने देखा है कि पाकिस्तान में भी वास्तविकता पर आधारित नजरिया सामने आ रहा है।"
#WATCH दिल्ली: लाहौर घोषणा पत्र पर नवाज शरीफ की टिप्पणी पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा, " आप इस मुद्दे पर हमारी स्थिति से अवगत हैं। हमने देखा है कि पाकिस्तान में भी वास्तविकता पर आधारित नजरिया सामने आ रहा है।" pic.twitter.com/MiMEbDElbt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 30, 2024
इंदौर-- केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान
सभी दल को संपूर्ण हक है सपने देखने का
इस बार एक नया कीर्तिमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी और एनडीए गठबंधन दोनों एक साथ मिलकर रंचेगी
विवेकानंद रॉक मेमोरियल में प्रधानमंत्री के ध्यान लगाने पर विपक्ष के बयान पर सिंधिया ने किया पलटवार
पीएम के तमिलनाडु यात्रा पर हो रही सियासत पर सिंधिया का जवाब
कांग्रेस को हर धार्मिक विषय पर आपत्ति है और ये आश्चर्य की बात है कांग्रेस को खुद पर आपत्ति क्यों नहीं हैं
देश की जनता अपना मत दे चुकी हैं
140 करोड़ जनता का अटूट विश्वास प्रधानमंत्री पर हैं
जबलपुर- 20 हजार रुपए रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार
लोकायुक्त पुलिस ने शहपुरा में पदस्थ पटवारी सुनील दुबे को दबोचा
शहपुरा तहसील कार्यालय के पीछे कम्प्यूटर दुकान में हुई ट्रैप कार्यवाई
कम्प्यूटर दुकान संचालक सौरभ अग्रवाल को भी बनाया गया सहआरोपी
कृषि भूमि का सीमांकन करने मांगी गई थी 30 हज़ार रु की रिश्वत
इंदौर: बस ड्राइवर और यात्री के बीच आपस में हुई मारपीट
पैसेंजर पति पत्नी के साथ ड्राइवर का विवाद
बस लेट आने और समय पर नहीं ले जाने पर यात्री ने ली थी आपत्ति
गंगवाल बस स्टैंड की घटना
श्रीनाथ ट्रैवल के बस ड्राइवर ने कि पति पत्नि के साथ मारपीट
बाद में ड्राइवर की भी हुई जमकर पिटाई
पति पत्नी ने छत्रीपुरा थाने पर दर्ज करवाई शिकायत
पुलिस मामले की जॉच में जुटी
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मुझे याद है, मेरे नामांकन वाले दिन युवा पीढ़ी बहुत उत्साहित थी। अब यही उत्साह हर बूथ पर दिखे, मेरा यही आग्रह है। अब काशी के विकास को नई ऊंचाई देने का अवसर है, ये तभी हो पाएगा जब काशी के लोग 1 जून को अधिक से अधिक मतदान करेंगे। काशी के युवा, नारी शक्ति और किसानों से विशेष आग्रह है। आप लोगों का एक-एक वोट मेरी शक्ति को बढ़ाएगा, मुझे नई ऊर्जा देगा। आप लोगों को याद रखना है कि पहले मतदान फिर जलपान।"
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मुझे याद है, मेरे नामांकन वाले दिन युवा पीढ़ी बहुत उत्साहित थी। अब यही उत्साह हर बूथ पर दिखे, मेरा यही आग्रह है। अब काशी के विकास को नई ऊंचाई देने का अवसर है, ये तभी हो पाएगा जब काशी के लोग 1 जून को अधिक से अधिक मतदान करेंगे। काशी… pic.twitter.com/ihZdrU5Eni
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 30, 2024
बिलासपुर-
नशे में धुत युवकों ने की आरक्षक से झूमाझटकी
वाहन चेकिंग के दौरान आरक्षक से युवकों ने की झूमाझटकी
रिवर व्यू के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे पुलिसकर्मी
शराब के नशे में थे बाइक सवार तीनों युवक
पुलिस ने आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
सिटी कोतवाली पुलिस की कार्रवाई
जशपुर-
पुलिस ने दो साइबर ठगों को किया गिरफ्तार
PM आवास के नाम पर की लाखों की ठगी
बायोमेट्रिक मशीन में फिंगर लगवा कर की ठगी
बायोमेट्रिक मशीन समेत लैपटॉप किया गया जब्त
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ किया मामला दर्ज
कुनकुरी थाना क्षेत्र का मामला
छिंदवाड़ा-
गौ तस्करी को लेकर कांग्रेस MLA विजय चौरे का बयान
महाराष्ट्र का कोई भी तस्कर मेरी विस क्षेत्र में नहीं घुसेगा: विजय चौरे
सौसर के रास्ते महाराष्ट्र गौ तस्करी की शिकायत मिलने पर पहुंचे थे थाने
पैदल रास्ते सैकड़ों की संख्या में पार किए जाते हैं गोवंश
मौके पर पुलिस कर्मचारियों से विधायक में झड़प
कहा मेरे विधानसभा क्षेत्र में नहीं होगी को तस्करी
अम्बिकापुर-
पासपोर्ट ऑफिस में ACB का छापा
जूनियर पासपोर्ट असिस्टेंट ऑफिसर रिश्वत लेते गिरफ्तार
संकट मोचन राय रिश्वत लेते गिरफ्तार
पासपोर्ट वेरिफिकेशन के नाम पर मांग रहा था रिश्वत
8 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथो पकड़ा
एक सप्ताह में ACB की दूसरी बड़ी कार्रवाई
चिरमिरी- बिजली कटौती से लोग परेशान
बैकुंठपुर, मनेंद्रगढ़, जनकपुर और चिरमिरी में हो रही कटौती
मेंटेनेंस और फाल्ट के नाम पर की जा रही है कटौती
बिजली विभाग के कार्यालय पहुंचकर जताई नाराजगी
पार्षदों, व्यापारियों ने बिजली विभाग को सौंपा ज्ञापन
गर्मी में हो रही बिजली कटौती को बंद करने की मांग की
अंबिकापुर- अपडेट
सेंट्रल जेल से मेडिकल कालेज जाते समय फरार हुआ बंदी गिरफ्तार
लुण्ड्रा थाना क्षेत्र में किया गया गिरफ्तार
अस्पताल ले जाते एंबुलेंस से कूदकर हुआ था फरार
बीमारी का बहाना बनाकर फरार हआ था बंदी
मामले में दो जेल प्रहरी को किया गया निलंबित
लापरवाही बरतने के मामले में किया गया निलंबित
24 घंटे के भीतर पुलिस को मिली सफलता
हत्या के मामले में विचाराधीन बंदी था जेल में बंद
केंद्रीय जेल अंबिकापुर का मामला
सूरजपुर- बिजली ने बढ़ाई ग्रामीणों की मुश्किलें
बिहारपुर इलाके में लगभग 6 घंटे से बिजली गुल
अस्पताल में बिजली नहीं होने से मरीजों का बुरा हाल
43 डिग्री सेल्सियस तापमान से परेशान हुए मरीज
PHC में नहीं है जनरेटर या इनवर्टर की व्यवस्था
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीज के परिजनों का आक्रोश
भाटापारा-
मत्स्य विभाग निरीक्षक संजय चंद्रवंशी का शराब पीकर हंगामा
बस स्टैंड पर खड़ी गाड़ी को मारी टक्कर
वाहन सवार बच्चे बाल-बाल बचे, पास खड़े व्यक्ति को आई चोट
आरोपी युवक ने लोगों के साथ की मारपीट
आरोपी ने बताया अपने आप को सिमगा थानेदार
आरोपी वर्तमान में बलौदाबाजार में है कार्यरत
आरोपी युवक के खिलाफ थाने में मामला दर्ज
भाटापारा शहर थाना क्षेत्र का मामला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ध्यान पर सवाल उठने वाले कांग्रेस नेताओं को बीजेपी का जवाब....
प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल का पलटवार...
कांग्रेस ने सदेव देश में तुष्टिकरण की राजनीति की है...
अब हिंदुत्व पर प्रहार करने लगे है...
ध्यान हो,मंदिर जाना हो सनातन की परंपराएं कांग्रेस को कभी नही भायी है...
इसलिए कांग्रेस को जनता ने अस्वीकार कर किया दिया...
लक्ष्मण सिंह का स्वागत करता हूं लक्ष्मण सिंह ने विकृत मानसिकता को स्वीकारा....
कब तक लक्ष्मण सिंह विकृत मानसिकता वाले दल में खड़े रहेंगे....
लक्ष्मण सिंह जी गुल खाए और गुलगुले से परेज करें यह नीति कब तक चलाएंगे...
कांग्रेस के 7 लाख कार्यकर्ताओं ने जो फैसला लिया उसी तरह लक्ष्मण सिंह को भी फैसला लेना चाहिए...
पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "आज प्रचार का अंतिम दिन है... इस बार INDIA की सरकार बनने जा रही है। हम लोग 300 सीटें पार कर रहे हैं। पीएम मोदी को उनकी तीन 'महबूबा' बेरोजगारी, गरीबी और महंगाई चुनाव हरवा रही हैं..." उन्होंने आगे कहा, "जब से हमने कहा है कि 4 जून के बाद हमारे चाचा(नीतीश कुमार) अपनी पार्टी को बचाने के लिए कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं, तब से वे प्रचार में नहीं निकले हैं। प्रशासन का काम गवर्नर देख रहे हैं... ये चीजें दिखाती हैं कि 4 के बाद कुछ बड़ा होगा।"
#WATCH पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "आज प्रचार का अंतिम दिन है... इस बार INDIA की सरकार बनने जा रही है। हम लोग 300 सीटें पार कर रहे हैं। पीएम मोदी को उनकी तीन 'महबूबा' बेरोजगारी, गरीबी और महंगाई चुनाव हरवा रही हैं..."
उन्होंने आगे कहा, "जब… pic.twitter.com/u7K2XS21Dm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 30, 2024
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री और आरपीआई (ए) प्रमुख रामदास अठावले ने कहा, "...पीएम मोदी को ध्यान करने का अधिकार है, क्योंकि वह कन्याकुमारी जा रहे हैं जो देश का एक महत्वपूर्ण शहर है। मुझे लगता है कि आदर्श आचार संहिता का कोई उल्लंघन नहीं हुआ है। विपक्ष के लोग पीएम मोदी जो कुछ भी करते हैं, उसके खिलाफ बयानबाजी करते हैं..."
#WATCH | MoS Social Justice and Empowerment & RPI(A) chief Ramdas Athawale says, "...PM Modi has the right to go on meditation as he is going to Kanyakumari which is an important city of the country. I think there is no violation of the Model Code of Conduct. The people of… pic.twitter.com/XE1rIiqPEq
— ANI (@ANI) May 30, 2024
भोपाल....
मप्र विधानसभा के मानसून सत्र की अधिसूचना जारी...
मानसून सत्र 1 जुलाई से 19 जुलाई तक चलेगा...
मानसून सत्र में 14 बैठके होगी...
इस सत्र में मोहन सरकार का पूर्ण बजट भी आएगा...
IBC 24 ने अधिसूचना जारी होने के पहले बताई थी मानसून सत्र की तारीखे....
यह पूछे जाने पर कि 'क्या नवीन पटनायक के पास BJD द्वारा चुनावों में किए जा रहे वादों पर वीटो पावर है' ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा, "मुख्यमंत्री के रूप में मेरे पास सभी शक्तियां हैं और हमने राज्य के लोगों के लिए बहुत कुछ किया है। हम और भी बहुत कुछ करना चाहते हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "मैं हमेशा कैबिनेट मीटिंग की अध्यक्षता करता हूं। ऐसी एक भी कैबिनेट मीटिंग नहीं है जिसकी अध्यक्षता मैंने नहीं की हो..."
#WATCH यह पूछे जाने पर कि 'क्या नवीन पटनायक के पास BJD द्वारा चुनावों में किए जा रहे वादों पर वीटो पावर है' ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा, "मुख्यमंत्री के रूप में मेरे पास सभी शक्तियां हैं और हमने राज्य के लोगों के लिए बहुत कुछ किया है। हम और भी बहुत कुछ करना चाहते… pic.twitter.com/Ynt4x6XxYI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 30, 2024