अमृतसर में दल खालसा के मार्च के दौरान खालिस्तान समर्थक नारे लगे

अमृतसर में दल खालसा के मार्च के दौरान खालिस्तान समर्थक नारे लगे

  •  
  • Publish Date - June 6, 2025 / 11:43 AM IST,
    Updated On - June 6, 2025 / 11:43 AM IST

अमृतसर, छह जून (भाषा) ‘ऑपरेशन ब्लूस्टार’ की 41वीं बरसी की पूर्व संध्या पर कट्टरपंथी संगठन दल खालसा द्वारा बृहस्पतिवार को आयोजित मार्च के दौरान खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाए गए।

स्वर्ण मंदिर से सशस्त्र चरमपंथियों को बाहर निकालने के लिए सेना ने जून 1984 में ‘ऑपरेशन ब्लूस्टार’ चलाया था।

दल खालसा के कार्यकर्ताओं ने मार्च में हिस्सा लिया, जिसमें शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के प्रमुख सिमरनजीत सिंह मान और पंथ सेवक जत्था के नेता दलजीत सिंह भी शामिल हुए।

मार्च बुर्ज अकाली फूला सिंह इलाके से शुरू हुआ और स्वर्ण मंदिर में समाप्त हुआ।

महिलाओं समेत युवाओं एवं बुजुर्गों ने मार्च में हिस्सा लिया और खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाए।

दल खालसा ने ‘ऑपरेशन ब्लूस्टार’ के खिलाफ शुक्रवार को अमृतसर बंद का आह्वान भी किया है।

भाषा सिम्मी मनीषा

मनीषा