इंफाल, पांच दिसंबर (भाषा) मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्हें एक ‘महत्वपूर्ण सबूत’ मिला है, जिससे पता चलता है कि 10 दिनों से लापता 56 वर्षीय व्यक्ति कांगपोकपी जिले के लेइमाखोंग स्थित सेना शिविर से गायब हुआ है।
ये साक्ष्य उन्हें संयुक्त कार्रवाई समिति के प्रतिनिधियों द्वारा सौंपे गए।
इसका गठन 25 नवंबर को लैशराम कमलबाबू सिंह के लापता होने के बाद किया गया था क्योंकि उनके लापता होने के बाद पूर्वोत्तर राज्य में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘श्री लैशराम कमलबाबू और उनके परिवार के सदस्यों के लापता होने के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई समिति (जेएसी) के प्रतिनिधियों से मुलाकात की, जो सक्रिय रूप से उन्हें तलाश कर रहे हैं। श्री कमलबाबू को आखिरी बार 57 माउंटेन डिवीजन मुख्यालय, लेइमाखोंग में देखा गया था।’
सिंह ने कहा कि मेइती समुदाय से ताल्लुक रखने वाले कमलबाबू द्वारा सेना के शिविर में प्रवेश करने से पहले हस्ताक्षरित प्रवेश पत्र जेएसी सदस्यों द्वारा उन्हें सौंपा गया।
सिंह ने कहा, ‘बैठक के दौरान, जेएसी सदस्यों ने एक महत्वपूर्ण साक्ष्य प्रस्तुत किया – श्री कमलबाबू का प्रवेश हस्ताक्षर, जो उन्होंने शिविर में प्रवेश करने से पहले किया था।’
सेना के अनुसार, असम के कछार जिले के मूल निवासी कमलबाबू इंफाल पश्चिम के खुखरुल में रहते थे और 57वीं माउंटेन डिवीजन के लेइमाखोंग सैन्य स्टेशन में सैन्य इंजीनियरिंग सेवा (एमईएस) के साथ काम करने वाले एक ठेकेदार के लिए कार्य पर्यवेक्षक थे।
भाषा
शुभम नरेश
नरेश