कठुआ में मादक पदार्थ तस्कर और उसके भाइयों की एक करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त

कठुआ में मादक पदार्थ तस्कर और उसके भाइयों की एक करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त

  •  
  • Publish Date - July 2, 2025 / 09:50 PM IST,
    Updated On - July 2, 2025 / 09:50 PM IST

जम्मू, दो जुलाई (भाषा) जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में कथित मादक पदार्थ तस्कर और उसके दो भाइयों की एक करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति को बुधवार को कुर्क कर लिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि कोरेपुन्नू गांव के रहने वाले मादक पदार्थ तस्कर लियाकत अली और उसके दो भाइयों की संपत्तियां इस साल की शुरुआत में उनके खिलाफ दर्ज चार मामलों के संबंध में स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम की धारा 68-एफ के तहत जब्त की गई हैं।

पुलिस ने बताया कि जांच करने पर पता चला कि एक आवासीय मकान, जमीन और ट्रैक्टर को अवैध रूप से अर्जित किया गया है तथा इनकी कुल कीमत 1.06 करोड़ रुपये है और यह उनकी आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक है।

अली को पहले ही मादक पदार्थ से जुड़े मामलों में गिरफ्तार किया गया था।

भाषा प्रीति अविनाश

अविनाश