सिंगापुर के उपग्रहों को लेकर पीएसएलवी सी-53 ने उड़ान भरी

सिंगापुर के उपग्रहों को लेकर पीएसएलवी सी-53 ने उड़ान भरी

  •  
  • Publish Date - June 30, 2022 / 06:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

श्रीहरिकोटा (आंध्र प्रदेश), 30 जून (भाषा) इसरो के अंतरिक्ष यान पीएसएलवी सी-53 ने बृहस्पतिवार को यहां प्रक्षेपण स्थल से सिंगापुर के तीन वाणिज्यिक उपग्रहों को लेकर उड़ान भरी।

यह भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की व्यावसायिक शाखा ‘न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड’ (एनएसआईएल) का दूसरा विशेष वाणिज्यिक मिशन है।

प्रक्षेपण यान ने यहां सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में दूसरे लांच पैड से शाम 6:02 बजे उड़ान भरी। उसने डीएस-ईओ उपग्रह और दो अन्य उपग्रहों को लेकर उड़ान भरी।

यह पीएसएलवी का 55वां मिशन है।

भाषा वैभव पवनेश

पवनेश