कोविड के मद्देनजर पुडुचेरी ने बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द की

कोविड के मद्देनजर पुडुचेरी ने बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द की

  •  
  • Publish Date - June 7, 2021 / 12:06 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

पुडुचेरी, सात जून (भाषा) पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन रंगास्वामी ने सोमवार को कहा कि महामारी की स्थिति को देखते हुए इस साल बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई है। उन्होंने एक विज्ञप्ति में कहा कि तमिलनाडु पाठ्यक्रम का अनुसरण करने वाले पुडुचेरी और कराईकल क्षेत्रों की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं।

इस घोषणा से कुछ दिन पहले तमिलनाडु सरकार ने परीक्षाएं रद्द करने का निर्णय लिया था।

पुडुचेरी और कराईकल क्षेत्र के 14,000 से अधिक छात्रों को परीक्षा के सम्मिलित होना था।

भाषा यश माधव

माधव