पुडुचेरी, नौ सितंबर (भाषा) पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने बुधवार को कहा कि संघ शासित सरकार की वित्तीय स्थिति ‘बहुत गंभीर’ है क्योंकि कोविड-19 महामारी के दौरान राजस्व में काफी गिरावट हुई है।
उन्होंने केंद्र सरकार पर बार बार अनुरोध के बाद भी प्रदेश के लिए राशि आवंटित करने को लेकर जवाब नहीं देने का आरोप लगाया।
ये भी पढ़ें:कॉलेज के छात्रों को लेकर अहम फैसले, 1 अक्टूबर से नवंबर 2020 तक आयोजित होंगी ऑ…
ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘हम कर नहीं बढ़ा सकते हैं, हालांकि हम राज्य सरकार की निधि, कोविड-19 कोष और आपदा प्रबंधन कोष से खर्च का प्रबंधन कर रहे हैं ।’’
मुख्यमंत्री ने बताया कि जीएसटी लागू करने के लिए मुआवजे के तहत केंद्र पर पिछले पांच महीनों के 700 करोड़ रुपये बकाया हैं।
ये भी पढ़ें: नई शिक्षा नीति के तहत कल से प्रदेश में शुरू होंगी ऑनलाइन क्लासेस, स…