टिहरी बांध के पंप स्टोरेज संयंत्र ने काम करना प्रारंभ किया

टिहरी बांध के पंप स्टोरेज संयंत्र ने काम करना प्रारंभ किया

  •  
  • Publish Date - April 25, 2025 / 12:56 AM IST,
    Updated On - April 25, 2025 / 12:56 AM IST

नई टिहरी, 24 अप्रैल (भाषा) टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने देश के पहले ‘वेरिएबल स्पीड’ 1000 मेगावाट पंप स्टोरेज प्लांट (पीएसपी) का संचालन करके एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है ।

टीएचडीसी इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आरके विश्नोई ने यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि बुधवार को टिहरी में देश की पहली ‘वेरिएबल स्पीड’ 1000 मेगावाट पंप स्टोरेज प्लांट(पीएसपी) की सफल ‘कमीशनिंग’ कर दी गयी।

इस उपलब्धि के लिए उन्होंने पीएसपी की टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह एक नया मानक है जो देश के सबसे बड़े टिहरी जल विद्युत कॉम्लेक्स को 2400 मेगावाट की कुल संस्थापित क्षमता के साथ पूर्ण परिचालन की परिधि में ले जाएगा।

भाषा सं दीप्ति शोभना

शोभना