पंजाब में बदली विधानसभा चुनाव की तारीख, अब इस दिन को होगी वोटिंग, जानें वजह

पंजाब में पहले मतदान की तारीख 14 फरवरी घोषित थी। अब इसे बदलकर 20 फरवरी कर दिया है।

  •  
  • Publish Date - January 17, 2022 / 02:45 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

नई दिल्ली। पंजाब विधानसभा चुनाव की तारीख में बदलाव हुआ है। निर्वाचन आयोग ने आज चर्चा के बाद तारीख में बदलाव किए। बता दें कि पंजाब में पहले मतदान की तारीख 14 फरवरी घोषित थी। अब इसे बदलकर 20 फरवरी कर दिया है। संत रविदास जयंती की वजह से निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीख में बदलाव किया है।

यह भी पढ़ें: जनाधार बढ़ाने बूथों पर जाएंगे भाजपा के 20 हजार नेता, हर बूथ पर देंगे 10 घंटे का समय, भोपाल में हुई बैठक में लिया गया फैसला

बता दें लगभग सभी राजनीतिक दलों ने मतदान की तारीख बदलने की मांग की थी। गुजारिश की गई थी कि मतदान की तारीख को एक हफ्ते आगे कर दिया जाए। वहीं इस मसले पर चुनाव आयोग ने आज अहम बैठक कर अपना फैसला सुनाया।

यह भी पढ़ें:  भाजपा पार्षदों ने अपने ही पार्टी के खिलाफ खोला मोर्चा, नगर पंचायत अध्यक्ष के विरोध में उतरे