पंजाब: कोविड-19 नियमों को तोड़ने के लिए बैंस बंधुओं पर मामला दर्ज

पंजाब: कोविड-19 नियमों को तोड़ने के लिए बैंस बंधुओं पर मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - September 7, 2020 / 07:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

पटियाला, सात सितंबर (भाषा) कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने के लिए लोक इंसाफ पार्टी के विधायक सिमरजीत सिंह बैंस और उनके भाई बलविंदर सिंह बैंस पर मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने कहा कि इन दोनों ने राज्य सरकार के एक मंत्री के विरोध में यहां सोमवार को जुलूस निकाला था।

विधायकों ने राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य साधु सिंह धर्मसोत के विरोध में प्रदर्शन किया।

विधायकों का आरोप है कि मंत्री कथित तौर पर करोड़ों रुपये के वजीफे के घोटाले में शामिल हैं।

पटियाला के पुलिस अधीक्षक विक्रम जीत दुग्गल ने कहा कि धर्मसोत के विरोध में प्रदर्शन करने के लिए लोक इंसाफ पार्टी के कार्यकर्ताओं को यहां पुडा मैदान में एकत्र होने को कहा गया था।

मैदान में लगभग 1,500 लोग एकत्र हुए थे जो 70-80 बसों में भरकर आए थे।

भाषा यश आशीष

आशीष