पंजाब : भाजपा ने आप सरकार पर शिक्षा क्षेत्र में कोई सुधार नहीं करने का आरोप लगाया

पंजाब : भाजपा ने आप सरकार पर शिक्षा क्षेत्र में कोई सुधार नहीं करने का आरोप लगाया

  •  
  • Publish Date - April 10, 2025 / 05:08 PM IST,
    Updated On - April 10, 2025 / 05:08 PM IST

चंडीगढ़, 10 अप्रैल (भाषा) भाजपा ने बृहस्पतिवार को पंजाब की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की ‘सिख्या क्रांति’ पहल को ‘उद्घाटन क्रांति’ करार दिया और आरोप लगाया कि राज्य सरकार शिक्षा क्षेत्र में कोई सुधार लाने में विफल रही है।

इससे पहले सोमवार को राज्य सरकार ने 54 दिवसीय शिक्षा महोत्सव ‘सिख्या क्रांति’ की शुरुआत की, जिसके तहत 12,000 सरकारी स्कूलों में 2,000 करोड़ रुपये की लागत से नव विकसित बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन किया जा रहा है।

भाजपा की पंजाब इकाई के महासचिव अनिल सरीन ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘क्या यह ‘सिख्या क्रांति’ है या ‘उद्घाटन क्रांति’, क्योंकि उन्होंने (आप सरकार) शिक्षा के क्षेत्र में कुछ नहीं किया है? लेकिन हम रोजाना देख रहे हैं कि आप के मंत्री और विधायक सरकारी स्कूलों में उद्घाटन कर रहे हैं।’’

सरकारी स्कूल में किए गए उद्घाटनों में से एक का हवाला देते हुए सरीन ने कहा, ‘‘आप विधायक लाभ सिंह उगोके ने सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मरम्मत किए गए शौचालय का उद्घाटन किया। इसका उल्लेख उद्घाटन पट्टिका पर भी है। यह किस तरह की ‘क्रांति’ है?’’

उन्होंने कहा कि अगर कोई नया स्कूल बनाया गया होता या स्कूल में कोई कमरा बनाया गया होता तो उद्घाटन का कुछ मतलब होता।

‘आप’ सरकार के दावों पर कटाक्ष करते हुए सरीन ने कहा कि वे ‘सिख्या क्रांति’ के नाम पर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।

भाषा शफीक नरेश

नरेश