नए साल से पहले असिस्टेंट प्रोफेसर्स को बड़ी सौगात, नियमितिकरण के प्रस्ताव पर लगी मुहर, इस राज्य की सरकार ने लिया बड़ा फैसला

असिस्टेंट प्रोफेसर्स को बड़ी सौगात, नियमितिकरण के प्रास्ताव पर लगी मुहर! punjab cabinet approves regularizing assistant professors

  •  
  • Publish Date - December 17, 2021 / 06:22 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

चंडीगढ़: approves regularizing assistant professors नए साल से पहले पंजाब की चन्नी सरकार ने अनियमित असिस्टेंट प्रोफेसर्स को बड़ी सौगात दी है। दरअसल आज हुई कैबिनेट की बैठक में सरकार ने सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेजों में विभिन्न विषयों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के रिक्त पदों पर नियुक्त 1925 सहायक प्रोफेसरों की सेवाओं को नियमित करने को मंजूरी दे दी है।

Read More: अब भाजपा के साथ सियासी पारी खेलेंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह, गजेंद्र शेखावत के साथ मुलाकात के बाद गठबंधन का किया ऐलान 

approves regularizing assistant professors बता दें कि अनियमित असिस्टेंट प्रोफेसर्स लंबे समय से मांग कर रहे थे कि उन्हें नियमित किया जाए, जिसके बाद सरकार ने आज उनकी मांग पूरी कर दी है।

Read More: ‘बलात्कार होना ही है तो इसका आनंद लें’ अपने बयान पर कांग्रेस नेता ने मांगी माफी, लेकिन राहुल-प्रियंका ने साधी चुप्पी: भाजपा