पंजाब के मुख्यमंत्री ने उपराष्ट्रपति से मुलाकात की

पंजाब के मुख्यमंत्री ने उपराष्ट्रपति से मुलाकात की

  •  
  • Publish Date - January 4, 2023 / 06:42 PM IST,
    Updated On - January 4, 2023 / 06:42 PM IST

(फाइल फोटो के साथ)

नयी दिल्ली, चार जनवरी (भाषा) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से यहां स्थित उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की।

मान के करीबी सूत्रों ने इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया।

मान ने उपराष्ट्रपति को नए साल की शुभकामनाएं दीं और उन्हें यह भी अवगत कराया कि राज्य सरकार ‘हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने के लिए लगातार काम कर रही है ताकि विकास का लाभ जमीनी स्तर तक पहुंच सके।”

उपराष्ट्रपति ने उम्मीद जताई कि पंजाब सरकार राज्य की प्रगति और लोगों की खुशहाली के लिए उत्साह से काम करेगी।

भाषा नोमान पवनेश

पवनेश