पंजाब कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात की, आबकारी नीति में जांच की मांग

पंजाब कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात की, आबकारी नीति में जांच की मांग

  •  
  • Publish Date - March 7, 2023 / 10:36 PM IST,
    Updated On - March 7, 2023 / 10:36 PM IST

चंडीगढ़, सात मार्च (भाषा) पंजाब कांग्रेस के एक शिष्टमंडल ने मंगलवार को राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात की और राज्य की आबकारी नीति के मामले में जांच की मांग करते हुए दावा किया कि यह दिल्ली में अब समाप्त की जा चुकी आबकारी नीति की तरह ही है।

विपक्षी पार्टी ने राज्यपाल को सौंपे ज्ञापन में कहा, ‘‘दिल्ली की आबकारी नीति पर प्रवर्तन निदेशालय ने जांच शुरू की है और मामले दर्ज किये गये हैं, उसे देखते हुए पंजाब में भी इसी तरह की कार्रवाई जरूरी है।’’

ज्ञापन में कहा, ‘‘हम पंजाब की आबकारी नीति के मामले में जांच का आदेश देने की मांग करते हैं जिसकी (अब समाप्त की जा चुकी) दिल्ली आबकारी नीति के साथ स्पष्ट समानता है।’’

पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई की। उन्होंने संवाददाताओं को पार्टी की मांगों के बारे में बताया।

बाजवा ने सीबीआई द्वारा आप नेता तथा दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को 2021-22 के लिए दिल्ली की आबकारी नीति को बनाने तथा क्रियान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के मामले में पिछले सप्ताह गिरफ्तार किये जाने के घटनाक्रम का भी जिक्र किया।

भाषा वैभव संतोष

संतोष