Punjab Crackers Factory News: पटाखा फैक्ट्री में धमाके के बाद भर भराकर गिरी बिल्डिंग / Image Source: ANI
मुक्तसर: Punjab Crackers Factory News जिले के सिंघेवाला गुरुवार रात पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे में पांच लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि पटाखा फैक्ट्री में धमाका होने से पूरी बिल्डिंग गिर गई, जिसमें दबकर पांच मजदूरों की मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि मलबे में कई और लोग भी दबे हो सकते हैं और मृतकों का आकड़ा भी बढ़ सकता है। फिलहान सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस रेस्क्यू कार्य में लगी हुई है।
Punjab Crackers Factory News मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा के सीमावर्ती इलाके में एक पटाखा फैक्ट्री में पटाखा बनाने और पैकेजिंग का काम किया जा रहा था। इसी दौरान फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ और पूरी बिल्डिंग भर भराकर गिर गई। हादसे में पांच मजदूरों की दबकर मौत हो गई। वहीं, कई और मजदूरों के मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।
मुक्तसर एसएसपी अखिल चौधरी ने कहा है कि मलबे से दो शव निकाले गए हैं और घायलों को बचाने की कोशिश लगातार की जा रही है। खबर है कि AIIMS यानी ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज बठिंडा में करीब 20 मजदूरों को भर्ती कराया गया है। इसके अलावा मुक्तसर के कुछ अस्पतालों में भी मजदूरों के इलाज चल रहा है।
Read More: Zomato Share Price: गिरते बाजार में जोमैटो की चमक, आज ये स्टॉक निवेशकों को बनाएगा मालामाल
एसएसपी ने कहा, ‘शुरुआती जानकारी से पता चला है कि धमाका पटाखा निर्माण क्षेत्र में अज्ञात कारणों से हुआ था, जिसके कारण इमारत ढह गई। प्रथम दृष्टया लग रहा है कि मौतों फैक्ट्री ढांचा गिरने की वजह से हुई हैं ना कि आग के चलते।’
#WATCH | Sri Muktsar Sahib, Punjab | SSP of Sri Muktsar Sahib, Akhil Chaudhary says, “…Four people died when the building collapsed following the explosion. Rescue operations are underway and the injured have been admitted to the hospital…”
(Source: SSP Pro) https://t.co/h1BTNiXRaA pic.twitter.com/cTYpYrK9ca
— ANI (@ANI) May 30, 2025