Punjab Crackers Factory News: पटाखा फैक्ट्री में धमाके के बाद भर भराकर गिरी बिल्डिंग, दबकर 5 मजदूरों की मौत, अभी भी मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका

  •  
  • Publish Date - May 30, 2025 / 10:33 AM IST,
    Updated On - May 30, 2025 / 10:33 AM IST

Punjab Crackers Factory News: पटाखा फैक्ट्री में धमाके के बाद भर भराकर गिरी बिल्डिंग / Image Source: ANI

HIGHLIGHTS
  • पटाखा फैक्ट्री में धमाका, बिल्डिंग गिरने से 5 की मौत
  • AIIMS बठिंडा में 20 से अधिक घायल मजदूर भर्ती
  • एसएसपी ने बताया—मौतें इमारत गिरने के कारण हुईं, आग के नहीं

मुक्तसर: Punjab Crackers Factory News जिले के सिंघेवाला गुरुवार रात पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे में पांच लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि पटाखा फैक्ट्री में धमाका होने से पूरी बिल्डिंग गिर गई, जिसमें दबकर पांच मजदूरों की मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि मलबे में कई और लोग भी दबे हो सकते हैं और मृतकों का आकड़ा भी बढ़ सकता है। फिलहान सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस रेस्क्यू कार्य में लगी हुई है।

Read More: Unnatural Sex with Wife: शराब के नशे में पत्नी के साथ अननेचुरल सेक्स करता था पति, मना करने पर करता था मारपीट, अब हाईकोर्ट ने सुनाया ये फैसला

Punjab Crackers Factory News मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा के सीमावर्ती इलाके में एक पटाखा फैक्ट्री में पटाखा बनाने और पैकेजिंग का काम किया जा रहा था। इसी दौरान फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ और पूरी बिल्डिंग भर भराकर गिर गई। हादसे में पांच मजदूरों की दबकर मौत हो गई। वहीं, कई और मजदूरों के मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।

मुक्तसर एसएसपी अखिल चौधरी ने कहा है कि मलबे से दो शव निकाले गए हैं और घायलों को बचाने की कोशिश लगातार की जा रही है। खबर है कि AIIMS यानी ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज बठिंडा में करीब 20 मजदूरों को भर्ती कराया गया है। इसके अलावा मुक्तसर के कुछ अस्पतालों में भी मजदूरों के इलाज चल रहा है।

Read More: Zomato Share Price: गिरते बाजार में जोमैटो की चमक, आज ये स्टॉक निवेशकों को बनाएगा मालामाल 

एसएसपी ने कहा, ‘शुरुआती जानकारी से पता चला है कि धमाका पटाखा निर्माण क्षेत्र में अज्ञात कारणों से हुआ था, जिसके कारण इमारत ढह गई। प्रथम दृष्टया लग रहा है कि मौतों फैक्ट्री ढांचा गिरने की वजह से हुई हैं ना कि आग के चलते।’

 

पटाखा फैक्ट्री धमाका कब और कहां हुआ?

यह हादसा पंजाब के मुक्तसर जिले के सिंघेवाला इलाके में गुरुवार रात को हुआ।

क्या पटाखा फैक्ट्री धमाका में आग लगी थी?

प्राथमिक जांच में आग लगने की पुष्टि नहीं हुई है। धमाके के कारण बिल्डिंग गिरने से मौतें हुईं।

पटाखा फैक्ट्री धमाका में कितने लोगों की मौत हुई है?

अब तक 5 मजदूरों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। कई अन्य के मलबे में दबे होने की आशंका है।

क्या घायल मजदूरों को इलाज मिल रहा है?

हाँ, 20 से अधिक मजदूरों को AIIMS बठिंडा और मुक्तसर के अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

पटाखा फैक्ट्री धमाका का कारण क्या बताया जा रहा है?

धमाके का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। शुरुआती जानकारी के अनुसार यह अज्ञात कारणों से हुआ धमाका था।