पंजाब: कपूरथला में एचआईवी संक्रमित विचाराधीन कैदी की इलाज के दौरान मौत

पंजाब: कपूरथला में एचआईवी संक्रमित विचाराधीन कैदी की इलाज के दौरान मौत

  •  
  • Publish Date - June 21, 2025 / 10:22 PM IST,
    Updated On - June 21, 2025 / 10:22 PM IST

कपूरथला, 21 जून (भाषा) पंजाब के कपूरथला में शनिवार को सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान एचआईवी संक्रमित 23 वर्षीय विचाराधीन कैदी की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

जेल अधीक्षक श्यामल ज्योति ने बताया कि एचआईवी और टीबी से पीड़ित गुरविंदर सिंह की हालत बिगड़ने पर उसे रात डेढ़ बजे सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि मृतक के माता-पिता को सूचित करने के बाद शव को न्यायिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया गया है। ह्यूमन इम्यूनोडिफिशिएंसी वायरस (एचआईवी) के संक्रमण से एड्स नामक बीमारी होती है।

भाषा संतोष दिलीप

दिलीप