चंडीगढ़, 25 जुलाई (भाषा) पंजाब के मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद कंगना रनौत पर उनकी उस टिप्पणी के निशाना साधा जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि पंजाब से आने वाले मादक पदार्थ हिमाचल प्रदेश के युवाओं पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहे हैं।
चीमा ने यहां मंत्रिमंडल की बैठक से इतर संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘कंगना रनौत को खुद पर नियंत्रण रखना चाहिए क्योंकि उन्हें मीडिया की सुर्खियां बटोरने के लिए बेतुके और अप्रासंगिक बयान देने की आदत है।’’
मंत्री ने कहा, ‘‘उन्हें चीजों की बुनियादी समझ नहीं है, इसीलिए वह समाज और महिलाओं के प्रति ऐसे बयान देती हैं। मैं उनके बयान की निंदा करता हूं।’’
आम आदमी पार्टी (आप) नेता ने सवाल किया कि मंडी की सांसद भाजपा शासित राज्यों के साथ-साथ अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश में मादक पदार्थ के खतरे के मुद्दे पर चुप क्यों हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘गुजरात, उत्तर प्रदेश, राजस्थान (भाजपा शासित राज्य) और यहां तक कि हिमाचल प्रदेश (कांग्रेस शासित राज्य) में पंजाब की तुलना में मादक पदार्थों का खतरा अधिक है।’’
चीमा ने आरोप लगाया, ‘‘देश में सबसे अधिक मादक पदार्थ गुजरात के रास्ते भेजे जाते हैं।’’ उन्होंने दावा किया कि पंजाब मादक पदार्थों की समस्या को खत्म करने के लिए कदम उठा रहा है।
कंगना ने दिल्ली में संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा था, ‘‘हिमाचल में मादक पदार्थ की स्थिति इतनी गंभीर है कि अगर तुरंत कड़े कदम नहीं उठाए गए, पंजाब की तरह हिमाचल को भी उसी स्थिति का सामना करना पड़ेगा।’’
भाषा धीरज रंजन
रंजन