पंजाब पुलिस ने मादक पदार्थों के 118 तस्करों को गिरफ्तार किया

पंजाब पुलिस ने मादक पदार्थों के 118 तस्करों को गिरफ्तार किया

  •  
  • Publish Date - March 13, 2025 / 01:09 AM IST,
    Updated On - March 13, 2025 / 01:09 AM IST

चंडीगढ़, 12 मार्च (भाषा) पंजाब पुलिस ने बुधवार को कहा कि उसने अपने जारी नशा रोधी अभियान के तहत 543 स्थानों पर छापेमारी करके मादक पदार्थों के 118 तस्करों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि पिछले 12 दिनों में कुल 658 मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए मादक पदार्थ तस्करों के कब्जे से 994 ग्राम हेरोइन, 4,633 नशीली गोलियां या इंजेक्शन और 1.47 लाख रुपये नकद भी बरामद किए गए हैं।

भाषा अमित रवि कांत